यूपी की आवाज
मीरजापुर। हरियाली तीज का पर्व सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 19 अगस्त को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य डाॅ. रामलाल त्रिपाठी ने बताया कि यह पर्व भगवान शिव व माता पार्वती की आराधना करने के लिए शुभ माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस तीज को श्रावणी तीज, सिंधारा तीज व छोटी तीज भी कहा जाता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि की शुरुआत 18 अगस्त को रात 8 बजकर 01 मिनट पर होगी और इसका समापन 19 अगस्त को रात 10 बजकर 19 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार लोक पर्व हरियाली तीज का पर्व 19 अगस्त शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए तीज माता का पूजन करेंगी और पकवानों का भोग लगाएंगी। इधर, कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना और सुख-समृद्धि के लिए माता गौरी की पूजा-अर्चना करेंगी।
खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार
तीज के त्योहार को लेकर बाजार गुलजार हैं। बाजार में सजे सौंदर्य प्रसाधन व घेवर की दुकानों पर बिक्री तेज हो गई है। सौंदर्य प्रसाधन का मुख्य बाजार पक्का घाट महिला खरीदारों से पटा दिखा। इस बार तीज के त्योहार को लेकर ग्राहकी अच्छी हो रही है।