उत्तर प्रदेश मेरा शहर

फर्रुखाबाद : जहरीला पदार्थ खाने से किशोरी की मौत

यूपी की आवाज

कायमगंज(फर्रुखाबाद)। जहरीला पदार्थ खा लेने से किशोरी की हालत बिगडऩे पर परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई वैसे ही कोहराम मच गया। पुलिस को बिना सूचना दिये ही परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव अठसैनी पहाड़पुर निवासी १७ वर्षीय अंजली पुत्री हरीपाल सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगडऩे पर जब जानकारी परिजनों को हुई तो उपचार के लिए आनन-फानन में कायमगंज नगर के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेकर आये। जहां डियुटी पर तैनात चिकित्सक अमरेश कुमार ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिना बताये शव लेकर घर चले गये। चिकित्सक ने बताया कि कोतवाली पुलिस को मीमो भेजकर जानकारी दे दी गई है। वहीं थाना नवाबगंज पुलिस को इस घटना के संदर्भ में जानकारी नहीं है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad