उत्तर प्रदेश

वरिष्ठ कर्मचारी नेता रामजी अवस्थी का निधन, परिषद नेताओ ने दी श्रृद्धांजलि

यूपी की आवाज़

लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व महामंत्री और अध्यक्ष रामजी अवस्थी का आज लंदन में उनके पुत्र के निवास पर निधन हो गया। श्री अवस्थी पिछले कुछ अरसे से अस्वस्थ थे। जिनका इलाज उनके जेष्ठ पुत्र अतुल अवस्थी द्वारा लंदन में कराया जा रहा था। आज अचानक सुबह उनका निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही राजधानी सहित पूरे उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों में शोक की लहर छा गई।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तमाम सदस्य एवं पदाधिकारी 96 महात्मा गांधी मार्ग राजभवन गेट नम्बर के समाने परिषद कार्यालय में एकजुट हो गए। परिषद कार्यालय में परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव की अध्यक्षता में शोक श्रृद्धांजली का आयोजन किया गया। परिषद के वरिष्ठ नेता इं. एन.डी. द्विवेदी ने इसका संचालन करते हुए स्वर्गीय अवस्थी के लम्बे अनुभव और कर्मचारी समाज के प्रति उनके सहयोग को याद किया गया। कार्यक्रम के बीच उनके जेष्ठ पुत्र अतुल अवस्थी द्वारा वीडियों काल पर उनके गम्भीर बीमारी एवं अंतिम समय में किए गए चिकित्सीय प्रयास के सम्बंध में विस्तार पूर्वक महामंत्री शिवबरन सिंह यादव को बताया गया। जिसे शोकसभा में उपस्थित कर्मचारी साथियों ने सुना और परिषद की तरफ से ढ़ाढस देकर हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि श्री अवस्थी का जन्म उत्तर प्रदेश के जालौन जिल में 15 नवम्बर 1950 में हुआ था। 1973 में उन्होंनें कालागढ़ में सिंचाई विभाग से अपनी राजकीय सेवा शुरू करते हुए 1979 प्रमुख अभियंता कार्यालय में अपना कार्यकाल शुरू कर 30 नवम्बर 2010 को शासकीय दायित्व से बिदाई ली। लेकिन कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए वह अपनी मृत्यु के एक माह पूर्व तक सक्रिय रहे। श्री अवस्थी परिषद के अध्यक्ष स्व. बी.एन. सिंह के सानिध्य में कर्मचारी राजनीति मे आए श्री अवस्था राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वर्ष 2002 से 2010 तक महामंत्री और 2010 से 2012 तक अध्यक्ष रह कर 2012 में डिप्लोमा इंजीनियर्स के वरिष्ठ नेता इं. हरिकिशोर तिवारी को परिषद की बागडोर सौपी। वक्ताओं ने बताया कि परिषद की एकता के प्रति वे सदैव समर्पित रहे। उनके कार्यकाल में कर्मचारी हितों के काफी निर्णय हुए। शोक श्रृद्धांजलि वरिष्ठ कर्मचारी नेता इं. दिवाकर राय, इं. सतेन्द्र त्रिपाठी, अमिता घ्त्रिपाठी, अमरजीत मिश्रा, राजकरन पटेल, इं. श्रवण कुमार यादव, इं. डी.पी. सिंह, इं. राम अनुज मौर्या, इं. गिरिजेश कुमार, अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव, सन्तोष मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह, मोहित कटियार,सुभाष तिवारी, रामसुरेश, इस्तायक अंसारी, राहुल सिंह, अनिल थापा, संजय कुमार सहित सैकडों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad