उत्तर प्रदेश

राज्यपाल ने लाल बहादुर शास्त्री और गांधी जयंती की प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

यूपी की आवाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका जीवन और कार्य हम सभी के लिए सहिष्णुता और सम्मान की प्रेरणा है। आनंदीबेन पटेल ने कहा कि, श्श्गांधी जयंती हम सभी के लिए शांति और अहिंसा पर महात्मा गांधी के आदर्शों के प्रति खुद को फिर से समर्पित करने का एक अवसर है। उनका जीवन और कार्य हम सभी के लिए सहिष्णुता और सम्मान की प्रेरणा है।

उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों से गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छांजलि कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनका भी स्मरण करते हुए कहा‘‘ लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी सादगी और निर्णायकता के लिए पूरे देश में सराहा जाता है। बहुत ही महत्वपूर्ण और कठिन समय में उनका नेतृत्व इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। उनकी जयंती पर मैं उन्हें शत शत नमन करती हूं।

Tags
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad