उत्तर प्रदेश राजनीती

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लखनऊ में लगाई झाड़ू, किया श्रमदान

  • रोजाना सुबह एक घण्टा स्वच्छता के लिये निकालें सभी लोग
  • स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाये-खन्ना

यूपी की आवाज

लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले आज देशभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया।इसके तहत उत्तर प्रदेश के भी हर जिले में प्रभारी मंत्री अधिकारियों के साथ सड़क पर झाड़ू लेकर निकले और एक घंटे का श्रमदान किया है।


लखनऊ में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना और सांसद अशोक बाजपेई ने अधिकारियों के साथ मिलकर झाड़ू लगाई। इतना ही नहीं लोगों को स्वच्छता के प्रति अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर के नैमिषारण्य धाम में सड़क पर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले आज देशभर में श्स्वच्छता ही सेवाश् अभियान के तहत लखनऊ के 1090 क्षेत्र में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेई, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार व नगर आयुक्त ने एक घंटे का श्रमदान किया। इस मौके पर मोहल्ले में सभी ने सड़क पर झाड़ू लगाई। आम लोगों ने भी हिस्सा लिया और स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दिया।

श्री खन्ना ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े के लिए लोगों से आह्वान किया था।लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि आम लोगों को चाहिए कि रोजाना सुबह एक घंटा स्वच्छता के लिए निकाले और इसे अपने जीवन का एक जरूरी हिस्सा बनाए।जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि आज मंत्री, सांसद और सभी अधिकारी सड़क पर झाड़ू लगा कर एक प्रेरणा देना का काम कर रहे हैं।स्वच्छता व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें अपने घर, आस पड़ोस और सार्वजनिक स्थल की सफाई में दिलचस्पी लेनी होगी। इसके बाद प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा था, स्वच्छ भारत देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है।इस दिशा में जनभागीदारी का हर एक प्रयास बहुत अहम है। आइए, कल सुबह 10 बजे एकजुट होकर एक घंटा स्वच्छता को समर्पित करें और देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपना हाथ बटाएं। इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पोस्ट किया था कि, आइए, प्रधानमंत्री के आह्वान पर 01 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे 01 घंटे स्वच्छता हेतु श्रमदान करें।श्स्वच्छ उत्तर प्रदेश-स्वस्थ उत्तर प्रदेशश् की परिकल्पना को साकार करें।हमारा यह योगदान बापू के प्रति श्स्वच्छांजलिश् होगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad