उत्तर प्रदेश

लखनऊ में लिफ्ट में फंसी बच्ची रोते हुए पुकारती रही-भगवान बचा लो भगवान!

यूपी की आवाज

लखनऊ। एलडीए के जनेश्वर एंक्लेव में बिजली फेल होने से 8 साल की मासूम लिफ्ट में फंस गई। बच्ची इस कदर घबरा गई कि उसने पैर पटकना शुरू कर दिए। चीख-चीखकर पुकारने लगी कि हे भगवान मुझे बचा लो! इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लिफ्ट में फंसी बच्ची के चिल्लाने का वीडियो सीसीटीवी के जरिये फ्लैट में लाइव हुआ, तब हड़कंप मच गया। लिफ्ट में फंसी ध्वनि अवस्थी 15 मिनट तक चिल्लाती रही। मेंटेनेंस के कर्मचारी फिर भी मौके पर नहीं पहुंचे। बाद में लिफ्ट में ऑटोमेटिक डिवाइस एक्टिवेट हुई, तब लिफ्ट बेसमेंट पर पहुंची।ध्वनि अवस्थी दोपहर दो बजे ग्राउंड फ्लोर से 11वें फ्लोर पर स्थित अपने फ्लैट जा रही थी। जब लिफ्ट आठवें माले तक पहुंची थी, तभी अचानक बिजली फेल होने से लिफ्ट थम गई। बिल्डिंग रहवासी अजय सिंह ने एलडीए की लिफ्ट मेंटेनेंस कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि डिवाइस एक्टिव होने पर लिफ्ट निकट के फ्लोर के बजाय सीधे बेसमेंट में जाती है।

Tags
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad

देश-दुनियाँ