उत्तर प्रदेश राजनीती

जो 2014 में आए थे वो 2024 में चले जाएंगे: अखिलेश

जब परिर्वतन होगा तो कास्ट सेंसेस जरूर होगा

यूपी की आवाज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गुरुवार को पहुँचे प्रतापगढ़ और लोक जागरण अभियान के तहत हो रहे समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय श्याद अली को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, श्याद अली हमारी पार्टी के बहुत ही निष्ठावान नेता थे, कल अचानक उनकी तबियत खराब हुई। हम समाजवादी लोग दुःखी हैं, उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में भाजपा सराकर पर जमकर निशाना साधा।अखिलेश यादव ने कहा, मैंने 500 सांड गिने। अगर मैं 11 बजे के बाद पूरे प्रतापगढ़ में राउंड मारता तो मुझे 2 हजार से ऊपर सांड मिलते। चाहे वो घंटाघर हो, चौराहे हो हर जगह सांड है। कानून व्यवस्था को लेकर कहा, कानून व्यवस्था में जीरो टॉलरेंस देख लिया और भ्रष्टाचार का तो पूछो मत। कोई तहसील, थाना नहीं बचा है जहां भ्रष्टाचार न हो। जो सरकार पहले दिन से कहती हो कि हम गड्ढा मुक्त करेंगे सड़क, बताओं कौनसी सड़क है जिसपर गड्ढे न हो? समाजवादियों के विचारों को लेकर हमारे नेता, कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में सबक सिखाएंगे। 2014 में जो आए थे 2024 में चले जाएंगे। यूपी से आए थे और यूपी से ही बाहर चले जाएंगे। एनडीए को पीडीए हराने का काम करेगा। अखिलेश यादव ने कहा, आप हमारे वही पेट्रोल के दाम वापस करदो जो 2014 में थे, क्या पेट्रोल, डीजल के दाम की वापसी होगी? क्या बिजली के बिल की वापसी होगी? इनकी वापसी न कर पाओ तो कम से कम सांडो की वापसी कर दो।उन्होंने कहा, कास्ट सेंसेस के बाद बीजेपी कन्फ्यूज है । सभी लोगों को हक, अधिकार मिले, उनका सम्मान हो, उस दिशा में समाजवादी पार्टी आगे लड़ाई लड़ेगी। आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले। समाजवादी पार्टी तो पहले ही पक्ष में थी कि जातीय जनगणना हो, जब कभी भी आगे परिवर्तन होगा तो कास्ट सेंसस जरूर होगा।

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad