उत्तर प्रदेश मेरा शहर

कांवडिय़ों से भरी कार पानी से भरे खड्ड में गिरी

यूपी की आवाज
अमृतपुर(फर्रुखाबाद)। शाहजहांपुर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर वापस लौट रहे कावडिय़ों से भरी बुलेरो अचानक रास्ते में अनियंत्रित होकर पानी भरे खड्ड में पलट गयी। जिससे कार में चीखपुकार मच गयी। मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गये और कार में दबे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज के कुंआखेड़ा मदनपुर निवासी 28 वर्षीय वीर बहादुर, 30 वर्षीय आदीराम, 28 वर्षीय रिंकू, 15 वर्षीय अनुज, 24 वर्षीय शेखर, 30 वर्षीय मुकेश व सूरज चन्द्रा 29 वर्ष कार में सवार होकर जनपद शाहजहांपुर के पटना कलान स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर करने गये थे। वापस लौटते समय थाना राजेपुर के ग्राम मोहद्दीपुर के निकट कार अचानक अनियंत्रित होकर सकड़ किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी।
कार पलटने से लोगों में चीखपुकार मच गयी। शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और कार में दबे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। सूचना पर थानाध्यक्ष दिवाकर प्र्रसाद सरोज पुलिस बल के साथ पहुंच गये और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि कार पानी भरे गड्ढे में गिर गयी थी, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad