लखनऊ, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पहली बार रविवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सपा दफ्तर पहुंचे। यहां उनका पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वागत किया। अखिलेश ने अपने पिता के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। मुलायम ने पीठ थपथपाते हुए कहा, अखिलेश तुम बहुत अच्छा लड़े हो। बहुत-बहुत बधाई। इससे पहले मुलायम सिंह करहल में अखिलेश के साथ दिखे थे। उन्होंने बेटे के लिए वोट मांगा था।
मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह के पैरछूकर आशीर्वाद लिया. अखिलेश को देखते ही मुलायम सिंह यादव ने कहा, “अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत-बहुत बधाई.” बता दें कि 10 मार्च को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद पहली बार मुलायम सिंह यादव आज सपा दफ्तर पहुंचे।
बेटे से मुलाकात के दौरान मुलायम सिंह यादव ने नई उर्जा और उत्साह के साथ लडऩे को कहा। बातचीत के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कई बार कहा कि, “बहुत अच्छा लड़े अखिलेश.” इस दौरान सहारनपुर देहात से नवनिर्वाचित विधायक आशु मलिक भी साथ में मौजूद रहे।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने से चूक गई। कई बड़े दावों और वादों के बावजूद सपा को 111 सीटें ही मिलीं।