राजनीती

वरिष्ठ नेताओं का साथ मिला तो अरशद का टैम्पो हुआ हाई

  • घर-घर समाजवादी परचम फहराने में जुटे अरशद जमाल व राशिद जमाल
  • विरोधी खेमों में लगाई सेंध

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का साथ मिला तो भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी की साइकिल ने रफ्तार पकड़ ली। विरोधी खेमों में सेंध लगाई तथा घर-घर समाजवादी पार्टी की उपलब्धियाँ बताईं।


रविवार को पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ सपा नेता चन्द्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू, जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी, मोहम्मदाबाद के चेयरमैन हरीश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य डॉ.सुबोध यादव ने भोजपुर क्षेत्र में डोर टु डोर सम्पर्क किया। प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी भी साथ थे। जनसम्पर्क की अगुवाई मुन्नू बाबू ने की। टीम में भाजपा छोडक़र आज ही समाजवादी परिवार का हिस्सा बने भँवर सिंह पाल, आलोक यादव जिला पंचायत सदस्य, कुलदीप पाल जिला पंचायत सदस्य, प्रधान मोनू राठौर, राजेंद्र पाल, विधानसभा अध्यक्ष अमित यादव, सौरभ कटियार, प्रधान विवेक यादव, जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा, वीपी चौहान, अनूप दीक्षित, अशोक पाल, प्रधान छुन्नू राठौर, प्रधान नरेंद्र सिंह, प्रधान प्रमोद सिंह, प्रधान उदय भान पाल, बिल्लू शाक्य आदि मौजूद रहे।


पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों से आय दोगुनी करने का झूठा वादा किया। छात्रों से लैपटॉप देने का झूठा वादा किया। हमारे मुखिया कह चुके हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो महंगाई कम करेंगे। 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देंगे। किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी। किसानों को दो बोरी डीएपी और पांच बोरी यूरिया मुफ्त दी जाएगी। किसानों की सिंचाई पूरी तरह से फ्री होगी। अखिलेश यादव जो कहते हैं वह करते हैं। उनका काम कल भी बोलता था और अब भी बोल रहा है। भाजपा सरकार का झूठ न कभी बोला और न ही बोलेगा। राजपाल यादव ने कहा वोट खराब मत करना, साइकिल के सामने कोई टक्कर में नहीं है। बड़े भाई अरशद जमाल सिद्दीकी एक लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। विरोधियों की जमानत जब्त होगी।

Ad