राजनीती

डा.सुरभि के प्रचार अभियान में कूदे बीटू, बोले- होंगे योगी रिटर्न

  • कप-प्लेट को जिताने के लिए अतुल गंगवार बीटू ने सम्भाला मोर्चा
  • कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में किया जनसम्पर्क
  • जिला पंचायत सदस्य मुनीष मिश्रा ने भी दिया समर्थन

कायमगंज(फर्रुखाबाद), यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज विधानसभा सीट पर भाजपा-अपना दल की संयुक्त प्रत्याशी डॉ.सुरभि को जिताने के लिए पूर्व विधायक स्व.राजेन्द्र सिंह गंगवार के पुत्र अतुल गगवार (बीटू) कूद पड़े हैं, जिससे चुनावी हवा अब आँधी बनकर सुरभि के पक्ष में चल रही है। बीटू ने कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क किया और कहा-भ्रम में रहें होंगे योगी रिटर्न।


अतुल गंगवार ने कायमगंज क्षेत्र का व्यापक दौरा किया और कहा सपा गाय, गंगा, गांव और राम की विरोधी। राम भक्तों पर गोली चलवाती है, गाय की गर्दन पर आरी चलवाती है और गाँवों को बिजली न देकर अँधेरे में रखती है। बीटू ने कहा सपा के एक पूर्व सांसद ने कहा है जो गाय दूध देना बन्द कर दें, उन पर आरी चलवा दो। बीटू ने सवाल किया अगर माँ वृद्ध हो जाए और खाना न बना सके, पिता वृद्ध होकर कमाना बन्द कर दे तो उन्हें घर से बाहर निकाल दिया जाए। गाय हमारी संस्कृति है, गाय तो हमारी माँ है। यदुवंशी तो गायों के पालक थे। उन्होंने सवाल दागा-कैसे यदुवंशी हैं ये…? उन्होंने कहा पूर्व सांसद का बयान शर्मनाक है और यह बताता है अगर सपा सरकार आई तो कृष्ण की गायों की गर्दन पर आरी चलेगी।


जिला पंचायत सदस्य मुनीष मिश्रा ने भी अपना दल की उम्मीदवार डॉ.सुरभि को समर्थन दिया। उन्होंने कहा हमें गुण्डों की सरकार नहीं चाहिए, सिर्फ योगी सरकार ही चाहिए। कनासी, कायमगंज, कायमगंज विधानसभा में लगने वाले शमसाबाद क्षेत्र में डॉ.सुरभि के लिए माहौल बनाया। इस दौरान कई युवा नेता साथ थे।

Ad