उत्तर प्रदेश राजनीती

महिला आरक्षण पर बीजेपी लोगों को भ्रम में डाल रही: अखिलेश यादव

  • अखिलेश यादव बोले, नवरात्रि पर प्रदेश की वीआईपी सीटों पर टिकटों का करेंगे ऐलान

यूपी की आवाज

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जलालावाद शाहजहांपुर के पूर्व विधायक नीरज मौर्य द्वारा लिखित किताब श्दलितों एवं पिछड़ों के वोटों से सत्ता का विमोचन किया। बसपा से राजनीति शुरू करने वाले नीरज मौर्य अब सपा में हैं।
सुबह 11 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, नवरात्रि के मौके पर सपा अपने कुछ वीआईपी सीट पर टिकट का ऐलान करेगी। उन्होंने कहा, नवरात्रि में हमारे भी प्रत्याशी लोकसभा की सीटों पर उतरेंगे और बीजेपी को हराने का संकल्प लेंगे। उन्होंने कहा, देश से भाजपा को हराना है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है। पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस को भेजी है। उन्होंने कहा, महिला आरक्षण विधेयक को लेकर बीजेपी लोगों को भ्रम में डाल रही है। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री से लेकर सांसदों को चुनाव मैदान में उतार दिया गया है। मुख्यमंत्री बनने की रेस में सभी लोग आ चुके हैं लेकिन मौजूदा सीएम की सीट का अभी ऐलान नहीं किया गया है। उन्होंने नीरज मौर्य को एक अच्छी किताब लिखने के लिए बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा, 5000 हजार साल पहले कोई मनु आए और सब सिस्टम खराब कर दिया।
उन्होंने कहा, यहां बहुत सारे बुजुर्ग साथी भी बैठे हुए हैं जिन्होंने समाज देखा होगा। हम कहां थे और आज नई पीढ़ी आ गई है। इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में नए लोग ज्यादा जागरूक है। उन्होंने कहा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और दूसरे समाज सुधारकों ने एक ही बात कही कि शिक्षा से ही हमारे समाज के भेदभाव की बेड़ियों को तोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा, हमारा देश हंगर इंडेक्स में कहां है। दिल्ली की सरकार वाले बोलते हैं कि भारत की ज्यादा से ज्यादा आबादी को खाना दे रहे हैं। उन्होंने कहा, यूपी में लगभग 3000 प्राइमरी स्कूल बंद हो गए हैं। जिसमें किसी भी बच्चे ने एडमिशन नहीं लिया। किताब के विमोचन के बाद सपा अध्यक्ष नोएडा रवाना हो गए। वे करीब दोपहर 2 बजे नोएडा पहुंचेंगे। यहां डीएनडी पुल पर सपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। अखिलेश यादव बाद में सेक्टर 73 के गांव सर्फाबाद में सपा के पुराने कार्यकर्ता रहे हीरादई और किशन सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण करेंगे। यहीं पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। अखिलेश बाद में नोएडा में कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad