उत्तर प्रदेश मेरा शहर

भाजपा नेता डॉ. अरशद मंसूरी ने शहीद परिवार को सम्मानित किया

यूपी की आवाज

कायमगंज(फर्रुखाबाद)
भाजपा के राष्ट्रीय अभियान “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी फर्रुखाबाद जनपद की तहसील कायमगंज में स्थिति ग्राम नगला विधि जाकर सी.आर.पी.एफ. के शहीद सैनिक नायब सूबेदार विनोद कुमार पाल के स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित किये एवं शहीद सैनिक के परिवार सें मुलाक़ात कर हाल-चाल जाने और उनकी समस्यायों कों गंभीरता सें सुना।


समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने शहीद विनोद कुमार पाल की पत्नी सुमन पाल एवं बेटे योगेंद्र पाल कों साल ओढ़ा कर, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट कर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा मिठाई, फल व नमकीन के पैकेट भेंट किये। भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम मंसूरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य रिज़वान मंसूरी, शानू राईन, श्रीमती आमना मंसूरी, तारिक मंसूरी, मुशाहिद खान ने विनोद कुमार पाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया।


वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने बताया कि देश के सैनिकों के बलिदान का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकते हैं। इसीलिए आज 11बजे अपनी टीम के साथ शहीद सैनिक विनोद कुमार पाल के आवास पर पहुंच कर शहीद सैनिक के परिजनों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं तिरंगा भेंट कर सम्मानित किया और देश की माटी को नमन किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad