यूपी की आवाज
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आज सुबह मार्ग खोलते वक्त एक क्षतिग्रस्त वाहन (यूके 07 टीबी 6315) मलबे में दबा मिला। इसके भीतर पांच व्यक्तियों के शव मिले हैं। यह सूचना रुद्रप्रयाग पुलिस के ट्विटर हैंडल पर साझा की गई है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने कहा है कि क्षतिग्रस्त गाड़ी स्विफ्ट डिजायर है। आज सुबह यहां पर दोनो छोर से मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां काफी बड़े बोल्डर, मलबा इत्यादि काफी मात्रा में आया है। फिलहाल मार्ग को सुचारु करने में काफी समय लग सकता है।