उत्तर प्रदेश

बरेली में दीवार गिरने से मलबे में दबकर भाई-बहन की मौत

यूपी की आवाज

बरेली। बरसात का पानी इन दिनों कच्चे मकानों, झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के लिए मुसीबत बनी हुई है। सोमवार को बारिश के चलते पड़ोसी के घर की कच्ची दीवार गिरने से भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव खलपुर का रहने वाले तीस वर्षीय उमेश ने बताया कि रविवार की रात हुई बारिश की वजह से सोमवार की सुबह पड़ोसी राजवीर की कच्ची दीवार ढह गई। जिसमें उसके कच्चा मकानों की एक दीवार गिरने से मकान ढह गया और मकान में पत्नी सुमन समेत तीन बच्चे दब गए। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग पहुंचे। उनकी मदद से सभी को मलवे से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान डॉक्टर ने उनकी एक साल की मासूम बच्ची निशू और तीन वर्षीय विवेक को मृत घोषित कर दिया है। घायलों में उमेश उसकी पत्नी सुमन और चार साल का बेटा सौरभ का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया है। परिवार की माली हालत को देखते हुए आर्थिक मदद के लिए राजस्व विभाग की टीम को अवगत कराया है।

Ad