एजेंसी
इस्लामाबाद। फैसलाबाद मोटर-वे पर आज तड़के पिंडी भट्टियां के पास कराची से इस्लामाबाद आ रही एक यात्री बस की मालवाहक वाहन (पिकअप) से हुई टक्कर में 16 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में 15 अन्य घायल हो गए। पिकअप में डीजल के ड्रम थे।
मीडिया रिपोर्ट्स में जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर फहद के हवाले से कहा गया है कि घायलों को पिंडी भट्टियन अस्पताल ले जाया गया। इस टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई। आसपास के लोगों ने खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकालने की कोशिश की। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की भी मौत हो गई।