उत्तर प्रदेश मेरा शहर

लिफ्ट देने के बहाने कार सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी से लूटे 26 हजार

  • बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर परचून दुकान से लूटे 4500 रुपये

यूपी की आवाज
नवाबगंज(फर्रुखाबाद)। लिफ्ट देने के बहाने कार सवार बदमाशों ने कपड़ा फेरी व्यापारी को बेहोश कर नगदी लूट ली और उसे सडक़ किनारे फेंक कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं परचून दुकानदार को तमंचा लगाकर ४५०० रुपये की नगदी लूट ली। जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज के ग्राम सिरौली निवासी केशव कुमार कपड़े फेरी का काम करता है। शुक्रवार सुबह केशव मोहम्मदाबाद जाने के लिए सडक़ किनारे सवारी के इंतजार में खड़ा था, तभी कार सवार युवक आये और उसे यह कहकर बिठा लिया कि हम लोग उधर ही जा रहे है उतार देंगे। उनके कहने पर व्यापारी कार में बैठ गया। जैसे ही मोहम्मदाबाद रोहिला चौराहे के निकट पहुंचा, तभी नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और २६ हजार रुपये की नगदी लूट ली और आगे जाकर लुटेरे सडक़ किनारे फेंक कर फरार हो गये। व्यापारी के होश आने पर उसने अपने पुत्र को फोन किया। उसके पहुंचने पर घटी घटना की जानकारी दी। पुत्र ने लेजाकर एक निजी चिकित्सक के यहंा उपचार के लिए भर्ती कराया। फिलहाल इस संदर्भ में पुलिस को कोई जानकारी नहीं है। वहीं परचून दुकानदार से बाइक सवार तीन बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगाकर गोलक से तीन हजार की नगदी लूटकर फरार हो गये। बलराम सिंह निवासी नगला बारग ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। जिसमें दर्शाया कि मंझना जाफर नगर जाने वाले मार्ग पर मेरी निजी परचून की दुकान है, जिस पर मैं बैठा था, तभी तीन बाइक सवार युवक दुकान पर आये और ५०० रुपये का नोट देकर सिगरेट की डिब्बी मांगी। अपने पैसे काटकर देने के लिए रुपये गिन रहा था। उसी समय एक युवक ने तमंचा निकालकर मेरे सिर पर रख दिया और मेरी गोलक में से १५ सौ की रेजगारी व जेब से तीन हजार रुपये लूट लिये और धमकी दी कि शोर मचाया और भाग गये।

Ad