उत्तर प्रदेश

अतीक के बेटे अली समेत अन्य गुर्गों पर केस दर्ज, रंगदारी का आरोप

यूपी की आवाज

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे अली व उसके गुर्गों के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन्होंने एक जमीन पर कब्जा कर उसे छोड़ने के लिए 30 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। पुलिस ने रंगदारी और धमकी देने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है।
कसारी के अफजल ने अतीक के बेटे अली, अतीक के गुर्गे असाद कालिया, अल्तमश, फैजान पर मुकदमा दर्ज कराया है। अफजल ने आरोप लगाया कि उसकी ऐनुद्दीनपुर में स्थित जमीन पर आरोपियों ने कब्जा कर लिया और जमीन छोड़ने के बदले 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पीड़ित के मुताबिक, अल्तमश और फैजान ने कहा कि जेल में बंद अली और असाद भाई ने कहा है कि अगर जमीन लेनी है तो 30 लाख रुपये बदले में देनी होगी।
अतीक गैंग के रंगदारी का एक और मामला सामने आया है। पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के भाई वासिक जाफरी का आरोप है कि करेली के 60 फीट रोड पर उन्होंने जमीन खरीदी थी। जब उस पर निर्माण कराया जा रहा था तब अतीक का बेटा अली और उसका गुर्गा असाद काम रुकवा देते। इन दिनों दोनों जेल में बंद हैं, लेकिन असाद के जीजा के माध्यम से उन्होंने वासिक जाफरी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पीड़ित की शिकायत पर करेली पुलिस ने अतीक के बेटे अली, अतीक के गुर्गे असाद और इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के पूरे परिवार समेत उसके गुर्गों को आरोपी बनाया गया था। बीते दिनों लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे मोहम्मद उमर और प्रयागराज जेल में बंद दूसरे बेटे अली की अपहरण और रंगदारी के एक केस में ज्यूडिशियल रिमांड को मंजूरी मिल चुकी है। अतीक की हत्या के बाद दोनों बेटों पर उनके करीबी बिल्डर ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था, इसी केस में अब अली और उमर की न्यायिक हिरासत मंजूर हुई है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad