देश-दुनियाँ

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा दो दिन के लिए रोकी गई

यूपी की आवाज

देहरादून। उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश के मद्देनजर चारधाम यात्रा पर आगामी दो दिन के लिए रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभालते हुए सभी राहत और बचाव दलों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

बरसात और भूस्खलन की स्थिति पर सोमवार को शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चस्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने जनपद पौड़ी में अतिवृष्टि के कारण कुछ लोगों के हताहत होने पर दुख व्यक्ति किया। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। घायलों को समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं। खराब मौसम की वजह से दो दिन के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से मौसम के अनुरूप होने पर ही यात्रा करने का आग्रह किया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad