अपराध उत्तर प्रदेश

युवती से नाम बदलकर शादी का झांसा देकर ठगी

  • नाजीरियन ने 11 लाख रुपये शादी के नाम पर ठगे, चेन्नई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
यूपी की आवाज

नोएडा। जेवर में करीब 2 हजार किमी दूर बैठकर एक नाजीरियन पिछले करीब 4 महीने से चेन्नई (तमिलनाडु) की एक युवती से नाम बदलकर और शादी का झांसा देकर ठगी कर रहा था। जब पीड़ित को अपने साथ हुई घटना की जानकारी हुई तो उसने अपने स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया।
जिसके आधार पर चेन्नई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही थी। क्राइम ब्रांच को आरोपी की लोकेशन दनकौर कोतवाली क्षेत्र में मिली। जिसके आधार पर टीम ने मंगलवार रात को आरोपी क्षेत्र की एक सोसाइटी के पास से गिरफ्तार किया है। जिसको बाद टीम उसको कोतवाली लेकर आई। जिसको बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से परमिशन लेकर टीम उसको चेन्नई लेकर गयी।आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार करने आई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि करीब 6 महीने पहले चेन्नई की एक तलाक शुदा युवती ने रिश्ते खोजने वाली वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल अपडेट किया था।

इस दौरान आशीष चिन्नार नाम के एक युवक ने उसे वेबसाइट के जरिए बातचीत करनी शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों शादी करने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद आरोपी पिछले करीब 6 महीने से युवती को झांसे में लेकर उसे करीब 11 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अपना नाम और फोटो समेत अपनी पहचान बदलकर इंग्लिश में बात करता था। साथ ही खुद को इंडियन बताते हुए बेल्जियम में एक अधिकारी बता रहा था। जिसके चलते ही युवती ने उसे वेबसाइट के जरिए बातचीत कर शादी की बात की थी। जब युवती को पता चला कि आरोपी इंडियन नहीं बल्कि विदेशी है। साथ ही नाम बदलकर उसके साथ उसने शादी के नाम पर ठगी की है। तब उसने इस मामले में चेन्नई की वेपेरी थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस से कार्रवाई नहीं हुई तो मामला क्राइम ब्रांच तक पहुंचा। जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी के फोन नंबर और क्षेत्र में स्थित एक यूनिवर्सिटी के एटीएम बूथ से वह युवती से रुपये ठगकर निकलता था। उसकी लोकेशन टीम ने कई दिन पहले चिह्नित कर ली थी। साथ ही टीम ने एटीएम बूथ की फुटेज के आधार पर भी उसकी पहचान कर ली। जिसके आधार पर पिछले करीब चार दिनों से चेन्नई क्राइम ब्रांच दनकौर क्षेत्र में आरोपी की तलाश कर रही थी। जब पुलिस को आरोपी की लोकेशन एक सोसाइटी के पास मिली, तो इसी दौरान टीम के करीब सात सदस्यों ने आरोपी को मौके से धर दबोचा। क्राइम ब्रांच की टीम ने जब आरोपी के सोसाइटी पहुंचकर दस्तावेज और लैपटॉप समेत अन्य उसकी चीज खंगाले तो पता चला कि वह नाइजीरिया देश का रहने वाला है। जिसका नाम थैंकगॉड चुकवेमेक है। जिसकी उम्र 33 वर्ष है। आरोपी ने चेन्नई को युवती के साथ की ठगी को भी स्वीकार कर लिया है। आरोपी का वीजा इसी 2 अक्टूबर से समाप्त हो गया है। उसके बावजूद भी वह गलत तरीके से सोसायटी के अंदर रह रहा था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच को बताया कि वह इसी तरह दूरदराज के राज्यों की कई लड़कियों को शादी का झांसा देकर उनसे अब तक करीब एक करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। आरोपी 2018 में पढ़ाई के नाम पर वीजा लेकर अपने देश से ग्रेटर नोएडा में रहकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। आरोपी ने बताया कि पढ़ाई में उसका मन नहीं लगा। जिसके चलते ही ऐसी अपराधी घटनाओं को अंजाम दे था। जिसकी टीम में और भी अन्य कई ऐसे ही सदस्य है जो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसके अन्य साथी दिल्ली एनसीआर में रह रहे हैं। आरोपी का कहना है कि उसके अन्य साथी लाइक करने के नाम पर लोगों के खाते से रकम उड़ा देते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad