उत्तर प्रदेश मेरा शहर

डॉ0अरशद मंसूरी के नेतृत्व में चलाया गया स्वच्छता अभियान

  • कहा-स्वच्छता को अपने आचरण और व्यवहार में शामिल करें
यूपी की आवाज

कायमगंज(फर्रुखाबाद)। एक समय वह था जब बापू और शास्त्री की जयन्ती गोष्ठियों में निपट जाया करती थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस पावन दिवस को स्वच्छता से जोड़कर लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया है। 2014 से लेकर आज तक यह परम्परा बराबर चली आ रही है। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में डॉ0 अरशद मंसूरी के नेतृत्व में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।


देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के द्वारा कायमगंज मुख्य डाकघर, पुलग़ालिब तिराहा एवं तहसील परिसर में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत झाड़ू लगाकर साफ-सफाई अभियान चलाया गया, एक घण्टे तक चले अभियान में झाड़ू लेकर गन्दगी साफ की गई और स्वछता की शपथ ली गई। डॉ अरशद मंसूरी ने कहा कि स्वच्छता कों अपने आचरण और व्यवहार में शामिल करना होंगा। उन्होंने कहा केवल एक दिन नहीं, एक सप्ताह नहीं, एक माह नहीं बल्कि वर्ष भर हमें स्वच्छता के महत्व को ध्यान में रखते हुए अपने घर और घर के आस-पास स्वच्छता रखनी होगी। ताकि कोरोना, डेंगू जैसी घातक महामारियों को परास्त किया जा सके।


इस दौरान भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम मंसूरी, कायमगंज डाकघर के पोस्टमास्टर सर्वेश कुमार, कैशियर पुरषोत्तम सिंह, डाक सहायक सुनील कुमार, राम सरन, राकेश कुमार आदि लोगों ने भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी के साथ झाड़ू लगाकर कर स्वच्छता अभियान चलाया।

Ad