- 2 अक्टूबर को प्रयागराज में प्रस्तावित रोजगार आंदोलन में प्रदेश भर से जुटेंगे युवा
यूपी की आवाज़
लखनऊ। प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को भरने के चुनावीं वायदे को पूरा करने के सवाल पर संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले युवाओं का प्रदेशव्यापी चलाया जा रहा है। लोक सभा चुनाव आसन्न है और सीएम द्वारा 15 दिनों के अंदर रिक्त पदों का ई-अधियाचन प्रेषित करने का आदेश जारी किया गया है। लोक सभा चुनाव के पहले सभी रिक्त पदों को भरने की कवायद संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संयुक्त युवा मोर्चा केंद्रीय टीम सदस्य व युवा मंच के प्रदेश संयोजक राजेश सचान ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री की सभी रिक्त पदों को भरने की घोषणा पहले की तरह महज चुनावीं बयानबाजी साबित न हो इसके लिए तत्काल शिक्षा आयोग का विधिवत गठन किया जाना चाहिए अन्यथा टीजीटी पीजीटी, असिस्टेंट प्रोफेसर और परिषदीय विद्यालयों की भर्तियां आचार संहिता की भेंट चढ़ जाना तय है। इसके अलावा माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों में रिक्त पदों की जानकारी विधानसभा में दी गई है ऐसे में इसी डेटा के आधार पर ई-अधियाचन प्रेषित किया जाना चाहिए न कि नये सिरे से अधियाचन मांगा जाए, अन्यथा अनावश्यक रूप से भर्तियों में देरी होगी। अन्यथा यह माना जाएगा कि इस बार भी मुख्यमंत्री की घोषणाएं महज चुनावीं बयानबाजी से ज्यादा नहीं है। इसी तरह एलटी व प्रवक्ता(जीआईसी), पुलिस आदि के भी अरसे से अधियाचन प्राप्त हैं, इसलिए नये सिरे से इसके लिए ई-अधियाचन तैयार करने का कोई औचित्य नहीं है बल्कि पुराने डेटा का उपयोग कर ई-अधियाचन प्रेषित किया जाए और बाद रिक्त पदों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर विज्ञापित पदों की संख्या उसी के सापेक्ष बढ़ा दी जाए। बताया कि प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों को भरने के चुनावीं वायदे को लेकर 2 अक्टूबर को प्रयागराज में प्रदेश भर के युवाओं का जमावड़ा होगा, अगर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आचार संहिता लागू होने के पहले सभी रिक्त पदों को भरने का रोडमैप पेश नहीं किया गया तो आंदोलन के दूसरे चरण घोषणा की जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण विरोधी 1 अक्टूबर दिल्ली रैली का भी संयुक्त युवा मोर्चा ने समर्थन किया है।