उत्तर प्रदेश

दर्जनभर आईएएस अफसरों का तबादला

  • कई जिलों के बदले डीएम,सत्येंद्र कुमार को बाराबंकी की कमान
यूपी की आवाज़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह योगी आदित्यनाथ सरकार ने कई आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। कई जिलों के डीएम बदले गए। जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले की लिस्ट जारी की गई है। इसके अनुसार महाराजगंज, बाराबंकी और झांसी के डीएम भी बदले गए हैं। बलिया के सीडीओ को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। जारी तबादला आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी इंदुमती को यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन निदेशक पद से हटाकर फतेहपुर डीएम बनाया गया है।वहीं कृत्तिका ज्योत्सना को खाद्य एवं रसद विभाग विशेष सचिव पद से हटाकर सुल्तानपुर डीएम बनाया गया है।

2015 बैच के आईएएस अनुनय झा को मथुरा के नगर आयुक्त पद से हटाकर महराजगंज डीएम और 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का डीएम बनाया गया है। 2013 बैच के ही अविनाश कुमार कोबाराबंकी से हटाकर झांसी का डीएम बनाया गया है । उधर 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार द्वितीय को झांसी से हटाकर बरेली डीएम बनाया गया है।बाल कृष्ण त्रिपाठी को कृषि उत्पाद आयुक्त विशेष सचिव पद से हटाकर प्रभारी आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बनाया गया है। इसके अलावा सीनियर आईएएस पारथ सारथी सेन शर्मा को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा का पद भी सौपा गया है।एसकेएस सुन्दरम को व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग प्रमुखसचिव से हटाकर बेसिक शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव बना दिया है।एम देवराज अब प्राविधिक शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव के साथ व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग प्रमुख सचिव का कार्यभार भी देखेंगे। बलिया के सीडीओ रहे आईएएस प्रवीण वर्मा अब बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ बना दिये गए हैं।

Tags
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad