- डोर-टु-डोर जनसंपर्क कर साइकिल वाला बटन दबाने की अपील की
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
सबको आपने देख लिया, इस बार डा0 जितेन्द्र यादव को अपना अमूल्य वोट देकर जिताकर भेजे। आप लोगों की समस्या हमारी समस्या है। सेवा करते आये है और करते रहेंगे यह बात डा0 अनीता रंजन ने डोर-टू-डोर व नुक्कड़ सभा के दौरान मतदाताओं से कहीं। समाजवादी पार्टी के अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव के लिए अमृतपुर के क्षेत्र दौलतियापुर, अमृतपुर, परतापुर कला, फकरपुर, बनारसीपुर, हमीरपुर, सुभानपुर, किराचन आदि ग्राम सभाओं में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर नुक्कड़ सभाएं कर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि आने वाली 20 फरवरी को साइकिल चुनाव चिन्ह वाली बटन दबाकर भारी मतों से समाजवादी पार्टी को जिताये। सपा सरकार बनने पर जो वायदे किये गये उन्हें पूरा किया जायेगा। इसके अलावा हमारे स्तर से जो हो सकेगा।
क्षेत्रीय जनता की हर सम्भव मदद की जायेगी। नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डा0 अनीता रंजन जिस क्षेत्र में गई वहां की जनता ने उन्हें हाथों-हाथ लिया और वोट देकर जिताकर भेजने का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, डॉ0 अभिषेक यादव, डॉ0 रजनीश यादव, महेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, ईश्वर दयाल, संतोष, प्रमोद कश्यप, सर्वजीत यादव, विपिन यादव, कृपाल यादव, ज्ञानेन्द्र यादव, राजपाल कश्यप, पशुपति कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।