- अमृतपुर जीतने के लिए नवाबगंज ब्लाक प्रमुख ने किया डोर टु डोर सम्पर्क
- ग्रामीणों से आत्मीयता से मिलीं, बोलीं हर समस्या का होगा समाधान
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
अमृतपुर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ.जितेन्द्र यादव का भोकाल है। पूरे क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रति एकतरफा आँधी चल रही है। नवाबगंज की ब्लाक प्रमुख डॉ.अनीता रंजन गाँवों में घर-घर जाकर अपने पति डॉ.जितेन्द्र यादव की राजनीतिक जमीन मजबूत कर रही हैं। उन्होंने अमृतपुर की जनता से कहा डॉ.जितेन्द्र यादव स्वार्थ के लिए नहीं सेवा के लिए राजनीति करते हैं। ग्रामीणों से वे आत्मीयता से मिलीं और हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
विधानसभा अमृतपुर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व अपने पति डा0 जितेंद्र यादव के लिए ब्लाक राजेपुर क्षेत्र के ग्राम बदनपुर, दाढीपुर, कनकापुर सहित कई पंचायतों में तूफानी दौरा कर डॉ0 अनीता रंजन ने कोविड-१९ के नियमों को दृष्टिगत रखते हुए वोट मांगकर साइकिल की रफ्तार बढ़ाई। जनसंपर्क के दौरान जिस तरह से जनसमर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट हो गया कि जनता इस बार परिवर्तन चाहती है और मन बना लिया है कि साइकिल चुनाव चिन्ह वाली बटन को दबाकर डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव को विजय बनाएंगे। डा0 जितेन्द्र यादव की पत्नी नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डॉ0 अनीता रंजन ने क्षेत्रीय लोगों के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे और सपा की सरकार बनवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए डॉ0 जितेन्द्र यादव को जिताये। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर ३०० यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी। प्रत्येक फसल के लिए एम0एस0पी0 प्रदान की जायेगी। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जायेगी। १५ दिन के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान होगा। प्रत्येक वर्ष समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत १८ हजार रुपये दिये जायेंगे। नौजवानों को लेपटॉप मिलेगा। आईटी के क्षेत्र में २२ लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये जायेंगे और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जायेगी। अच्छे काम करने वालों को नगर भारती सम्मान दिया जायेगा। डा0 अनीता रंजन ने ग्राम तेरा, महमदपुर गढिय़ा, नौसारा, निबिया, कुइयां, तुर्कहाटा, बिलालपुर, खरगपुर, चित्रकूट, चैनगंज, खानपुर, गौटिया पूर्वी में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। जन सम्पर्क के दौरान ठेली पर चाट पकौड़ी बेंचने वाले युवक ने कहा कि हमे तो मैडम जी योगी-मोदी ने बरबाद कर दौ, अब बहकावे में नाही अइवे और साइकिल वाले को जितईवे। इस दौरान पूर्व प्रधान बबलू तिवारी, सुनील गिहार, ब्रजेश पाल, योगेंद्र गिहार, मोहित यादव, राजीव यादव आदि मौजूद रहे।