- ग्रामीणों ने जयकारे लगाकर दिया जीत का दिया आशीर्वाद
- बोले-सपा सरकार बनी तो हर व्यक्ति होगा खुशहाल
शमशाबाद(फर्रुखाबाद), यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद जनपद की अमृतपुर विधानसभा सीट पर साइकिल ने रफ्तार पकड़ ली है। यहाँ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ.जितेन्द्र यादव मतदाताओं के दिल में बस गए हैं। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे विधानसभा पहुंचा दो, फिर मेरी विधानसभा में विधायक निधि नहीं, जनता की निधि होगी। जिस पर ग्रामीणों ने डॉ.जितेन्द्र यादव के जयकारे लगाए।
अमृतपुर विधानसभा समाजवादी प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव ने शमशाबाद के क्षेत्र मिल्कसुल्तान सहित एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क कर वोट मांगे। ग्रामीणों ने डा0 जितेन्द्र यादव का स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया और कहा कि गांव वालों को नेता नहीं बेटा चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि डाक्टर साहब ने वर्षों से गंगापार क्षेत्र के लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा की है। शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में गंगापार सहित पूरे जिले की सेवा कर रहे है, इसलिए उन्हें जिताकर ही भेजेंगेे। डा0 जितेन्द्र यादव ने कहा कि गौवंश किसानों के लिए बड़ी समस्या है। सपा सरकार बनने पर इसका निदान करायेंगे। भाजपा सरकार की नोटबंदी योजना से लोगों को परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिला। लोगों की रोजी रोटी छिन गयी है। जीएसटी से जनता को नुकसान ही नुकसान है, आज बेरोजगारी बढ़ रही है सभी चीजें प्राइवेट सेक्टर में चले जाने से शिक्षित युवाओं को कम सेलरी पर काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में न आये, अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी लोग आने वाली 20 फरवरी को साइकिल चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाकर जिताये।
उन्होंने कहा कि पहले मतदान, उसके बाद करे कोई और काम। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। किसानों के लिए फंड बनाकर 15 दिन में गन्ने का भुगतान देंगे। 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी। प्रत्येक फसल के लिए एमएसपी प्रदान की जायेगी। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जायेगी। किसानों को ब्याज मुफ्त लोन दिया जायेगा। समाजवादी पेंशन योजना को फिर शुरु किया जायेगा। जिसके तहत १८ हजार रुपये प्रतिवर्ष गरीब वृद्धों, जरुरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को दिया जायेगा। नौजवानों को लैपटॉप दिया जायेगा। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपया की आर्थिक मदद और सम्मान में किसान स्मारक बनाया जायेगा। आईटी के क्षेत्र में २२ लाख रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा, आदि को बताया। डॉ. जितेन्द्र यादव ने अपने समर्थकों व शुभचिंतकों के साथ सादिकपुर में जयनेन्द्र गंगवार, शुकरुल्लापुर में अंशुल यादव, अमलैया आशानंद में प्रमोद यादव प्रधान, असगरपुर में अतिन पाल, सुतहड़ी में सतेन्द्र, उलियापुर में जगनंदन यादव के अलावा बछलैया, कलुआपुर सानी, उलियापुर, परमनगर, गंगलऊ आदि ग्रामी पंचायतों में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उत्साही ग्रामीणों ने कई जगह डॉ. जितेंद्र यादव का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्हें साइकिल वाला बटन दबाने का आश्वासन दिया। जिससे सपा प्रत्याशी गदगद नजर आये। इस मौके पर बृजेश पाल जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, भजन लाल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विश्व प्रकाश चतुर्वेदी, पिंटू राजन, अजंट, विजेंद्र, अखिलेश, वीरसिंह, सुखवीर आदि लोग मौजूद रहे।