उत्तर प्रदेश मेरा शहर

शौचक्रिया को जा रहे पूर्व सैनिक की अज्ञात वाहन से टकराकर मौत

  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच
  • कहाँ गए सरकार द्वारा बनवाए गए शौचालय

यूपी की आवाज

फर्रुखाबाद। शौचक्रिया के लिए जा रहे पूर्व सैनिक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के क्षेत्र महरुपुर खार निवासी ६० वर्षीय गंभीर सिंह पुुत्र स्व0 नन्हू लाल बाल्मीकि गुरुवार सुबह ५ बजे शौच के लिए निकला था, तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिससे पूर्व सैनिक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजन पहुंच गये और मृतक गंभीर सिंह को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी विमला देवी, पुत्र रामबालक, बालकराम, शिव बालक, रामनिवास आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
मजे की बात है सरकार दावा करती है कि घर-घर शौचालय बनाने का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। अब अगर घर-घर शौचालय बन गए हैं तो फिर शौचक्रिया के लिए क्यों लोगों को खेतों की ओर जाना पड़ता है। शौचक्रिया जाते समय कभी दुष्कर्म की घटनाएं घटती हैं तो कभी दुर्घटना की।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad