उत्तर प्रदेश

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जीपीओ में लगी प्रदर्शनी

यूपी की आवाज

लखनऊ। ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर 10 से 14 अगस्त तक लखनऊ के जीपीओ में विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का समापन सोमवार को हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महेश चन्द्र द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व मेजर जनरल अजय चतुर्वेदी ने शिरकत की।

इस अवसर पर भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक महेश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि यदि हम इतिहास से कुछ नहीं सीखेंगे तो इतिहास स्वयं को दोहराएगा। उन्होंने सभी को मिल-जुलकर समरसता से रहने का संदेश दिया।

वहीं भूतपूर्व मेजर जनरल अजय चतुर्वेदी ने विभाजन की विभीषिका के ऐतिहासिक पहलुओं पर चर्चा करते हुये तथ्यपरक उद्बोधन दिया। अजय चतुर्वेदी ने कहा कि भारत विभिन्न सभ्यताओं, धर्मों एवं विचारों का संगम स्थल है और हम सभी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। इससे समाज में आपसी सौहार्द कायम हो सकेगा।

विभाजन की विभीषिका भारत की ऐतिहासिक त्रासदी

इस अवसर पर लखनऊ जीपीओ के चीफ़ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी ने कहा कि विभाजन की विभीषिका हमारे देश की एक ऐतिहासिक त्रासदी है। विभाजन में तमाम लोगों को विस्थापित होना पड़ा और जानें गवानी पड़ीं और इसी को याद करने के लिए हम यह दिवस मना रहे हैं।

लखनऊ जीपीओ के डिप्टी चीफ़ पोस्टमास्टर राजेश कुमार, इंचार्ज (बीएनपीएल) एस. के. अवस्थी, एएसआरएम हेमलता, परिवाद निरीक्षक प्रियंका श्रीवास्तव अन्य लोगों ने शिरकत की।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad