राजनीती

फर्रुखाबाद : हर जाति, हर धर्म से लगाव चाहिए, समर्पण का भाव चाहिए: डॉ. जितेंद्र यादव

  • अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना है, साइकिल चुनाव चिन्ह का बटन दबाना है
  • डॉ. जितेंद्र यादव ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर वोट मांगकर जुटाया समर्थन

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
किसी के बहकावे में न आये अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी लोग आने वाली २० फरवरी को साइकिल चुनाव चिन्ह के लिए मतदान करने की अपील अमृतपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव ने की। उन्होंने कहा कि पहले मतदान उसके बाद करे कोई और काम, मोहम्मदाबाद क्षेत्र में लगभग एक दर्जन ग्रामसभाओं में जन सम्पर्क कर डोर-टू-डोर समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगे।

इस दौरान जनता ने उन्हें हाथों-हाथ लिया। जहां एक तरफ लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं बुजुर्गों ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म से लगाव चाहिए, जनसेवा के लिए समर्पण का भाव चाहिए। डा0 जितेन्द्र यादव ने मेरापुर, उनासी, देवसनी, बरखिरिया, संकिसा, सींघनपुर, पखना, नदौरा आदि ग्रामों में भी डोर-टू-डोर जन सम्पर्क किया।
इस दौरान चचेरे भाई डॉ0 पुष्पेंद्र सिंह यादव ने भी लोगों से अपील की साइकिल चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाकर भारी मतों से जिताकर भेजे। इस दौरान अमृतपुर विधानसभा अध्यक्ष भोला यादव, उमेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शशांक मिश्रा, राजीव चतुर्वेदी, पंकज यादव आदि लोग मौजूद रहे।
इस दौरान डॉ0 जितेंद्र यादव को पूरा आश्वासन दिया कि वह निश्चिंत रहें जीत उनकी ही होगी।

Ad