राजनीती

फर्रुखाबाद : पीयूष गंगवार बोले- सुशासन के लिए डॉ.सुरभि को दें वोट

  • लोगों से की कप प्लेट का बटन दबाने की अपील
  • बुजुर्ग महिलाओं को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।


उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद की विधानसभा कायमगंज में अपना दल (एस) तथा भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पीयूष गंगवार ने वोट मांगे। उन्होंने बुजुर्गों को सम्मानित किया तथा कहा सुशासन के लिए डॉ.सुरभि को वोट दें।


पीयूष गंगवार ने कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर नगला में ग्रामीणों ने पीयूष गंगवार का स्वागत किया। पीयूष ने यहाँ समारोहपूर्वक बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान किया और कप प्लेट का बटन दबाकर अपनी अनुज वधू डॉ.सुरभि को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में भय और अपराध का वातावरण है, जबकि योगीराज में शान्ति और कानून का राज है। उन्होंने कहा 24 घंटे बिजली के लिए, कानून के राज के लिए, अच्छी शिक्षा के लिए, विकास के लिए डॉ.सुरभि को वोट दें ताकि फिर से योगी मुख्यमंत्री बनें।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad