यूपी की आवाज
फर्रुखाबाद। ई-रिक्शा से घर जा रहे युवक को दबंगों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की मां की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
थाना मऊदरवाजा के हैवतपुर गढिय़ा काशीराम कालोनी निवासी 34 वर्षीय गौरव गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता चौक स्थित एक शोरुम में कार्य करता है। जहां से वह काम खत्म होने के बाद ई-रिक्शा से घर जा रहा था। जैसे ही वह मऊदरवाजा चुंगी के निकट पंहुचा, तभी वहां पहले से मौजूद दबंगों ने उसके सीने में गोली मार दी और फरार हो गये। गोली लगने से गौरव गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए परिजन लोहिया अस्पताल ले गये। जहां हालत बिगडऩे पर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे नाला मछरट्टा स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह, शहर कोतवाल अनिल कुमार चौबे, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और जांच पड़ताल की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। वहीं घायल पीडि़त की मां रेखा पत्नी स्व0 ओमप्रकाश गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि मेरा पुत्र घर आ रहा था। चिलसरा रोड चुंगी के पास जैसे ही पहुंचा ढुइया की तरफ से आने वाले रास्ते पर जैसे ही पुत्र पहुंचा तो कुछ लडक़े दौड़ते हुए आये और गाली-गलौज करते हुए मेरे पुत्र को गोली मार दी और भाग गये। आसपास के लोग लोहिया अस्पताल पहुंचे। सूचना पर मैं व मेरे रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गये। घटना के बाद लोगों द्वारा पता लगा कि काशीराम कालोनी निवासी शिवम उर्फ छुआरा, रिषभ दुबे, सागर गुप्ता व अंकुल बाथम पुत्र सतीश, अंशु पटवा, गोली पुत्रगण संतोष, अजय पुत्र रामऔतार निवासी ढुइया आपस में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है और इन्हीं लोगों में से किसी एक ने मेरे पुत्र को गोली मारी है। पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा १४७, १४८, १४९, ५०४, ३०७ के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
रंजिशन युवक पर झोंका फायर, सात के विरुद्ध एफआईआर
Subscribe
Login
0 Comments