अपराध उत्तर प्रदेश

घर में युवती की ईंट से कुचलकर हत्या,ऑनर किलिंग का अंदेशा

यूपी की आवाज

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक युवती की घर में घुसकर सोते समय ईंट पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि वारदात के वक्त घर में युवती की मां, भाई और भाभी मौजूद थीं लेकिन पुलिस को हत्याकांड की सूचना सुबह दी गई। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। डीसीपी सुनीति सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचीं। परिजनों और किराएदारों से पूछताछ की। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की गई। पुलिस ऑनर किलिंग का अंदेशा जता रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरा मामला सेंट्रल नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव का है। डीसीपी के मुताबिक, गांव में पिंकी (23) नाम की युवती की हत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को शव उसके घर के कमरे में पड़ा मिला। जिसे देखकर लग रहा था कि ईंट और पत्थर से वार करके हत्या की गई है। जांच पड़ताल के बाद परिवार और पास पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि पिंकी की शादी दिसंबर में होने वाली थी। उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। हत्याकांड को भोर करीब 4 से 5 बजे के बीच अंजाम दिया गया, वारदात के समय घर में उसका पूरा परिवार मौजूद था। पिंकी के कमरे के बराबर वाले रूम में उसकी मां, बहन और बहन की लड़की सो रही थी। उसका भाई नीचे सो रहा था। लेकिन किसी को वारदात का पता क्यों नहीं चला। इसके अलावा हत्याकांड की सूचना पुलिस को सुबह करीब साढ़े 7 बजे दी गई। इससे पुलिस का शक करीबी पर ही गहरा रहा है। पूछताछ में ये भी पता चला है कि पिंकी के पिता की भी पिछले साल हत्या हुई थी। फिलहाल परिवार वालों व आसपास रहने वाले किराएदारों व अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड द्वारा पूरे घटनास्थल की जांच पड़ताल की है। डीसीपी सुनीति सिंह ने बताया, हबीबपुर गांव में घर के अंदर ही एक पिंकी नाम की युवती का शव मिला है। इस मामले में परिवार वालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि हत्या की वजह क्या रही है। फिलहाल पुलिस ऑनर किलिंग और किसी बाहरी द्वारा हत्याकांड को अंजाम देने के एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad