यूपी की आवाज
लखनऊ। प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जल्द ही आधुनिक कार्यशालाओं से सुसज्जित नजर आएंगे। उनके प्रशिक्षण कक्ष भी सुसज्जित होंगे। इसके लिए राज्यपाल ने प्रदेश के 150 राजकीय संस्थानों के लिए प्रति संस्थान पचास लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह आधुनिकीकरण टाटा टेक्नोलाजी के सहयोग से होना है। संयुक्त सचिव कुलदीप द्वारा प्रशिक्षण एवं सेवा योजन के निदेशक को लिखे पत्र में कहा गया है कि 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन किये जाने के लिए निर्धारित मानचित्र लागत पर प्रशासकीय एवं वित्तीय अनुमोदन राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया है। इसके लिए प्रथम किश्त के रूप में 50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इसके साथ ही कहा गया है कि इस संबंध में शासनादेश का अनुपालन किया जाय और नवीन मानचित्र के अनुसार ही उन्नयन का कार्य कराया जाय।