उत्तर प्रदेश

लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर 1.632 किलोग्राम सोने की 14 छड़ें जब्त

यूपी की आवाज

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतर-राष्ट्रीय हवाईअड्डा (अमौसी) पर दुबई से आये विमान से उतरे एक यात्री की तलाशी के दौरान कस्टम विभाग को 1.632 किलोग्राम सोने की 14 छड़ें मिली हैं। कस्टम विभाग ने इन युवक से पूछताछ शुरू कर दी है।

एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम के सहायक आयुक्त एन हक ने सोमवार को बताया कि दुबई से एक फ्लाइट (आईएक्स-194) रविवार की रात को लखनऊ पहुंची है। इस दौरान फ्लाइट से आने वाले एक संदिग्ध यात्री को रोककर तलाशी ली। उसके पास से कस्टम टीम ने 1.632 किलोग्राम सोने की 14 छड़ें जब्त कीं, जिनकी कीमत 98.74 लाख रुपये है। सोने की छड़ें धातु के घोड़े की कलाकृति में छिपाकर लाई गई थी। सोने को जब्त करते हुए इसके बारे में युवक से पूछताछ की जा रही है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad