देश-दुनियाँ

लखनऊ : छह वर्ष की मासूम के साथ मामा ने की थी दरिंदगी, कोर्ट ने दी सजा-ए-मौत

लखनऊ, यूपी की आवाज।
छह वर्ष की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले नातेदार मो. आसिफ खान को पाक्सो की विशेष अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। घटना के समय अभियुक्त आसिफ 19 वर्ष का था। वह पीडि़त बच्?ची का मामा है। विशेष जज अरविंद मिश्र ने कहा है कि अभियुक्त की गर्दन में फांसी लगाकर उसे तब तक लटकाया जाए, जब तक कि उसकी मौत न हो जाए। उन्होंने इसके अपराध को विरल से विरलतम करार दिया है। उन्होंने अभियुक्त को दी गई फांसी की सजा की पुष्टि के लिए इस मामले की समस्त पत्रावली अविलंब हाईकोर्ट को भेजने का आदेश भी दिया है।
विशेष जज अरविंद मिश्र ने अभियुक्त आसिफ खान को आइपीसी की धारा 302 व 376 क सपठित पाक्सो एक्ट की धारा छह में भी मौत की सजा सुनाई है। उन्होंने अपने 83 पेज के फैसले में कहा है कि अभियुक्त के अपराध से पीडि़ता व उसके परिवार के साथ ही समाज को भी व्यापक क्षति हुई है। उसके अपराध से समाज में भय व अविश्वास पैदा हुआ है। लिहाजा उम्र कैद की सजा पर्याप्त नहीं होगी। बल्कि इस प्रकार के असामान्य प्रकृति के अपराध में अभियुक्त को मृत्यु दंड दिया जाना ही न्यायोचित होगा।

दुष्कर्म का अपराध छिपाने के लिए किया हत्या का अपराध

जज ने अपने फैसले में कहा है कि अभियुक्त ने दुष्कर्म के अपराध को छिपाने के लिए दूसरा जघन्य अपराध बच्?ची की हत्या करके किया। जिससे समाज में लोग अपने छोटे-छोटे ब’चों की सुरक्षा को लेकर सशंकित रहने लगे हैं। इससे पूर्व अभियोजन की ओर से अभियुक्त को फांसी की सजा देने की मांग की गई। विशेष सरकारी वकील दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव व लोक अभियोजक अभिषेक उपाध्याय एवं सुखेंद्र प्रताप सि?ंह का कहना था कि अभियुक्त द्वारा किया गया अपराध सामान्य अपराध नहीं है। इसके अपराध ने संपूर्ण मानवता को शर्मसार किया है। इसने नातेदार होने के बावजूद पांच वर्ष नौ माह 29 दिन की बच्?ची के साथ ऐसी घटना की है कि कोई भी संबंधों पर विश्वास नहीं करेगा। वादी के विशेष वकील शादाब हैदर ने भी मौत की सजा की मांग की थी।

यह है मामला :

छह अप्रैल 2014 को हुई इस वारदात की एफआइआर मृत बच्ची के नाना ने थाना हसनगंज में दर्ज कराई थी। एफआइआर के मुताबिक उन्होंने एक दिन पहले अपनी नातिन को भांजे आसिफ के साथ आइसक्रीम लेने के लिए पैसे देकर भेजा था। इसके बाद वह गायब हो गई। परिवार के सभी लोग मोहल्ले में उसे ढूंढ रहे थे। रात्रि में करीब दो बजे उनका भांजा आसिफ बच्ची को गोद में लेकर आया। तब उन्होंने देखा कि बच्?ची के दोनों हाथ बंधे थे और हाथ की नसें कटी थी। बच्?ची मर चुकी थी। आसिफ ने बताया कि उसे बच्?ची शाह दोषी बाबा की मजार के पिछले गेट के पास मिली थी।

विवेचना में हुआ था अभियुक्त के नाम का राजफाश :

विवेचना के दौरान इस घृणित अपराध में आसिफ का नाम प्रकाश में आया। वह आइसक्रीम दिलाकर बच्ची को अपने घर ले गया था। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर यह सोचकर की बच्ची नाना को बता देगी। आसिफ ने बच्ची की हाथ की नसें काटकर व गर्दन पर चोट पहुंचाते हुए उसकी हत्या कर दी थी।

पांच साल में फांसी की पांचवीं सजा :

30 सितंबर, 2021 को पांच माह की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने वाले रिश्तेदार को पाक्सो की इसी अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी। 24 जनवरी, 2020 को राजधानी की एक सत्र अदालत ने सास और साले के मासूम बच्चों की हत्या करने वाले को फांसी की सुनाई थी। 17 जनवरी, 2020 को छह साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने वाले को भी पाक्सो की विशेष अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी। वहीं, 29 अगस्त, 2017 को पत्नी व तीन मासूम बच्?चों के कातिल पिता को भी राजधानी की एक अदालत फांसी की सजा सुना चुकी है।

Tags
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad