यूपी की आवाज
लखनऊ। ऐशबाग स्थित प्लाईवुड फैक्टरी में मंगलवार की आधी रात तीन बजे लगी आग को बुझाने में तीन फायरकर्मी झुलस गए हैं। इन सभी का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। विकराल आग को बुझाने में सात दमकल की गाड़ियां तीन घंटे की कड़ी मेहनत दमकल कर्मियों को करनी पड़ी है।
मोतीनगर लेन गुप्ता का हाता स्थित स्मृति बंसल प्लाईवुड फैक्टरी में मंगलवार आधी रात को आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने धधक रही आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर फायर बिग्रेड को अवगत कराया।
आग की सूचना पर हजरतगंज एफएसओ राम कुमार रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। विकराल रूप धारण कर चुकी आग को बुझाने का कार्य टीम ने शुरू किया। एफएसओ के मुताबिक, लकड़ी और बुरादा में आग लगने से चारों तरफ धुआं भरा था, जिसमें आग को बुझाने में दिक्कत हो रही थी। आग भी तेजी से फैलती जा रही है। मदद के लिए आसपास के फायर बिग्रेड के पानी टैंकर मंगवाया गया।
आग बुझाने के दौरान फायर कर्मी मानेंद्र सिंह का पैर एक गड्ढे में चला गया। पानी गर्म होने से उनका पैर और हाथ झुलस गया। उनको बचाने में सहयोगी कर्मचारी नवनीत कुमार और आशीष पांडेय भी झुलस गए। तीनों को सिविल अस्पताल भेजा गया। आग बुझाने में करीब तीन घंटे का अधिक समय लगा हैं।