यूपी की आवाज
लखनऊ। प्रमोद तिवारी, सांसद, उप नेता, राज्य सभा ने कहा है कि ‘‘भा.ज.पा. सरकार’’ बात राष्ट्रीयता की करती है परन्तु उसका हर कदम हमारे देश की एकता और अखण्डता की रक्षा करने वाली दुनिया की सबसे बहादुर और शक्तिशाली भारतीय सेना तथा उसके जॉबॉज सैनिकों के प्रति हमेशा भेदभाव पूर्ण कार्य करने वाला रहता है।
पूर्व सैनिक कल्याण एशोसिएशन ने ‘‘मोदी सरकार’’ के इस कदम की तीव्र निन्दा की है कि उसकी नयी नीति से 40ः विकलांगता में जो सैनिक सेवा निवृृत्त होंगे ऐसे पूर्व सैनिकों को मिलने वाली पेंशन एवं चिकित्सीय सुविधा में सिविलियन कर्मचारियों के मुकाबले हानि होगी। वर्ष 2019 में ‘‘मोदी सरकार’’ ने एक और धोखा पूर्व सैनिकों को दिया है, जिसमें जो दिव्यांग पूर्व सैनिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, उन पर केन्द्र सरकार का टैक्स लगेगा। श्री तिवारी ने कहा है कि मोदी सरकार जिस तरह इसे लायी है उससे ऐसा लगता है कि मोदी सरकार की मंशा अपने सैनिकों को सुसज्जित करके उन्हें बेहतर सुविधा देना नहीं है। ‘‘वन रैंक- वन पेंशन’’ में तो तमाम तरह की अनियमिततायें है किन्तु जिस तरह पूर्व सैनिकों की चिकित्सीयएवं पेंशन की सुविधाओं में कमी की गयी है वह जग जाहिर है । जिस तरह खुलेआम ‘‘ऑर्डिनेंस कम्पनियों’’ का निजीकरण हो रहा है वह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ एक बेहद दुःखद पहलू है जो गम्भीर चिन्ता का विषय है।
श्री तिवारी ने कहा है कि कांग्रेस केन्द्र सरकार से आग्रह करती है कि सैनिकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा एवं पेंशन प्रदान करे तथा सेवा निवृृत्ति के बाद सम्मान पूर्ववक उन्हें स्थान दिया जाना चाहिए, कम से कम राष्ट्र के प्रति समर्पित सैनिकों एवं उनके परिवार के साथ तो ऐसा दुर्व्यवहार न किया जाय।‘‘मोदी सरकार’’ ने पहले से ही महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को महंगाई का एक और शानदार तोहफा देते हुये कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर के दामों में रु. 209 प्रति सिलेण्डर की बढ़ोत्तरी कर दी है।श्री तिवारी ने कहा है कि बात गरीब की करते हैं किन्तु सोची समझी साजिष के तहत ‘‘मोदी सरकार’’ आदतन अमीरों की तिजोरी भर रही है। आज फिर 209 रुपये प्रति कॉमर्षियल गैस सिलेण्डर के दाम बढ़ाकर ‘‘मोदी सरकार’’ ने हर देशवासी की जेब पर बोझ डाल दिया है, और आम आदमी की जेब से पैसा निकाल कर ‘‘हम दो- हमारे दो’’ की तिजोरी तक पहंुॅचाने का ऐलान कर दिया है। श्री तिवारी ने कहा है कि दुनिया की बाजार में पहले की अपेक्षा गैस के दाम में जब कमी आई है तो फिर कॉमर्शियल गैस के सिलेण्डर में यह मूल्य वृृद्धि क्यों की गयी है ? रसोई गैस के सिलेण्डर में मृृत्य वृृद्धि तो सिर्फ उसी को प्रभावित करती है जो रसोई गैस का इस्तेमाल करता है किन्तु कामर्शियल गैस के सिलेण्डर के दामों में बढ़ोत्तरी तो सभी को प्रभावित करती है। ‘‘मोदी सरकार’’ ने पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे मध्यम वर्ग, कमजोर तपके, छोटे उद्यमी और रेहड़ी ठेला लगाने वाले सहित सभी को सीधे तौर पर प्रभावित करेगी। ‘‘मोदी सरकार’’ एक तरफ रेसाई गैस में 200 रुपये कम करती है तो दूसरी तरफ कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर में 209 रुपये बढ़ा देती है, यानी एक हाथ से दे- दूसरे हाथ से ले। इस तरह मोदी सरकार भ्रमित करके जनता को लूट रही है। श्री तिवारी ने कहा है कि पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के हित में तत्काल कॉमर्शियल गैस सिलेण्डर के दाम में की गयी बढ़ोत्तरी वापस ली जाय।
000000