उत्तर प्रदेश मेरा शहर

पुलिस ने 16 नकली आरओ फिल्टर किये बरामद

  • कम्पनी के जांच अधिकारी की शिकायत पर हुई कार्यवाही
  • ब्रांडेड कम्पनी का क्यूआर कोड व होलोग्राम लगाकर बेच रहा था दुकानदार

यूपी की आवाज

फर्रुखाबाद। ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगाकर आरो फिल्टर नकली बेचने वाले दुकानदार के यहां कंपनी के जांच अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने दविश देखकर बड़ी मात्रा में नकली आर-ओ फिल्टर बरामद कर दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरओ फिल्टर एक कंपनी के जांच अधिकारी के पद पर कार्यरत अमित कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह ने फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचकर पुलिस सूचना दी कि कंपनी के उत्पादों की जांच नकली प्रोजेक्ट बनाने बेचने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करने के लिए कंपनी मुझे अधिकृत किया है। फतेहगढ़ कोतवाली के क्षेत्र चौकी के निकट कौशल मार्केट निवासी राजेश कुमार पुत्र मुन्नालाल बाजार में एएस इंटरप्राइजेज नाम की दुकान पर नकली आर-ओ फिल्टर मेरी कंपनी का लोगो लगाकर बेच रहा है। जांच अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित की। टीम में सब इंस्पेक्टर कपिल कुमार कुशवाहा, एसआई उदय भान सिंह, कांस्टेबिल विजय कुमार के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी। जांच पड़ताल के दौरान नकली 16 आर-ओ फिल्टर पुलिस ने बरामद कर लिए। जिन पर नकली क्यू आर कोड व होलोग्राम लगा था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 420 व कॉपीराइट अधि0 की धारा 63/65 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad