उत्तर प्रदेश मेरा शहर

थानाध्यक्ष, चार दरोगा सहित नौ पुलिसकर्मियों पर डकैती डालने का आरोप

  • न्यायालय में याचिका दायर
  • महिलाओं के साथ मारपीट कर किया बेइज्जत

यूपी की आवाज

फर्रुखाबाद। आरोपी को तलाश करने गये थानाध्यक्ष व चार दरोगा सहित नौ पुलिस कर्मियों ने महिलाओं के साथ मारपीट कर घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात, बाइक तथा ३ लाख ३० हजार रुपये की डकैती डाल लेने के मामले में न्यायालय में याचिका दायर कर पीडि़त ने न्याय की गुहार लगायी।
भगवान सिंह पुत्र नाहर सिंह निवासी निजामुद्दीननगर थाना कम्पिल ने न्यायालय में दायर की याचिका में दर्शाया कि वह गांव में मेहनत मजदूरी खेतीबाड़ी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मेरा भांजा रंजीत कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी पाहरईया थाना अलीगंज जनपद एटा जो की कम्पिल में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। मुझे उसका किसी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं है। 1 अगस्त 2023 को रात्रि 11:30 पर गुड लाइफ महाविद्यालय अलीगंज रोड स्थित निजामुद्दीन कम्पिल में गांव के रौनक पुत्र राकेश, दिलीप पुत्र वीरपाल निवासी गिरधारी नगला ने उपरोक्त स्कूल के सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए थे। जिसे कंपिल पुलिस ने उपरोक्त लोगों को धमकाने व मारपीट के भय से उन लोगों ने मेरे भांजे रंजीत का भी नाम रख दिया। जिस कारण कंपिल पुलिस ने 4 अगस्त की 6:25 पर पुलिस मेरे घर रंजीत की तलाश में घुस आयी। उसके न मिलने पर कंपिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार, उप निरीक्षक मंगल सिंह, उपनिरीक्षक श्यामबाबू, उप निरीक्षक भाटी व उनके साथ 8-9 पुलिसकर्मी ने मेरे द्वारा एजेंसी से खरीदी गई मोटरसाइकिल संख्या यूपी 25एई/8815 व मक्का के बिक्री का 50 हजार रुपये नगद तथा टमाटर की बिक्री का 2 लाख 80 हजार रुपया नगद, अलमारी में रखा घर की महिलाओं के जेवराज सोने चांदी के जंजीर 12 ग्राम, झुमकी 8 ग्राम सोने की, चार चूड़ी 30 ग्राम, एक सोने का बेदा 3 ग्राम, तीन जोड़ी चांदी की पायल 500 ग्राम की आदि सामान डकैती डालकर जबरियन अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस द्वारा घर में डाली गई डकैती सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मैंने वह मेरे परिजनों ने विरोध किया तो उपरोक्त पुलिस कर्मी मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर अपमानित किया और झूठे मुकदमे फंसवाकर जेल भेजने की धमकी दी।इस दौरान लात-घूसों से मारापीटा, महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की। 7 अगस्त को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से लिखित शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन न्याय नहीं मिला।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad