उत्तर प्रदेश मेरा शहर

रायबरेली : बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज़ भाइयों ने प्रेमी को चाकू से गोदा, हालात गंभीर

यूपी की आवाज

रायबरेली। बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज़ भाइयों ने प्रेमी को चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रेमी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रेमी के मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गोपापुर गांव निवासी संजय का पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था,इस बात की जानकारी युवती की बड़ी बहन को थी। जिसका वह अक्सर विरोध करती थी। रविवार की सुबह युवक और युवती बात कर रहे थे , जिसे युवती की बड़ी बहन ने देख लिया। जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। इस बीच युवती के भाई मंजीत, विनोद अपने साथियों के साथ वहां आ गए और संजय पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे वह रक्तरंजित होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद हमला करने वाले भाग गए।
युवक को घायल अवस्था में लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर दशा को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि घायल के परिजनों की तहरीर पर युवती की बहन, भाई आदि पर मुकदमा दर्ज किया गया और जल्द ही सभी को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad