उत्तर प्रदेश राजनीती

स्मृृति की व्यक्तिगत ईर्ष्या एवं हस्तक्षेप के कारण संजय गांधी अस्पताल को बन्द कर दिया गया : प्रमोद तिवारी

यूपी की आवाज़

लखनऊ। प्रमोद तिवारी, सांसद, उप नेता, राज्य सभा ने कहा है कि ‘‘गांॅधी परिवार’’ ने अपने व्यक्तिगत संपर्को एवं संसाधनांे से जनपद अमेठी के मुषीगंज मंें संजय गांधी हास्पिटल की स्थापना की थी परन्तु केन्द्रीय मन्त्री स्मृृति ईरानी की व्यक्तिगत ईर्ष्या एवं हस्तक्षेप के कारण संजय गांॅधी अस्पताल को बन्द कर दिया गया है, इससे अमेठी, प्रतापगढ़ एवं सुलतानपुर सहित कई जनपदों की लाखों जनता प्रभावित हो रही है। यही नहीं प्रतापगढ़ जनपद की सीमा पर रायबरेली जनपद के दरियापुर में बनने वाला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जो देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं साधन सम्पन्न चिकित्सीय संस्थानों की श्रृृंखला है, उसके निर्माण को भी गांधी परिवार की व्यक्तिगत ईर्ष्या एवं द्वैष के कारण रोका गया है, इससे प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी एवं सुलतानपुर सहित पूर्वान्चल की लाखों जनता की चिकित्सा प्रभावित है। श्री तिवारी ने कहा है कि अब जनता को भारतीय जनतापार्टी को करारा जवाब देने का समय आ गया है। ‘‘गांॅधी परिवार’’ से व्यक्तिगत लड़ाई में जनता के जीवन के साथ भारतीय जनतापार्टी खिलवाड़ कर रही है, गांधी परिवार से भा.ज.पा. की ईर्ष्या एवं द्वैष की यह चरमसीमा है जब वह व्यक्तिगत लड़ाई में लोगों की चिकित्सा व्यवस्था को रोक रही है।

संजय गांधी अस्पताल मुशंीगंज, अमेठी को अतिषीघ्र चालू किया जाय, तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायबरेली के निर्माण कार्य को तुरन्त पूरा किया जाय। ‘‘मोदी सरकार’’ पूरब से पश्चिम तक देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को संभालने में और सुरक्षित रखने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। एक तरफ लद््दाख में भारतीय सेना के 20 जॉबाज जवानों को चीन ने शहीद कर दिया, और बल पूर्वक तमाम पेट्रोलिंग चौकियों पर हमारी गष्त रोक रखी है, वहीं दूसरी तरफ मणिपुर पूरी वीभत्सता के साथ जल रहा है। मणिपुर में दिन- रात अपहरण और बलात्कार की घटनायें हो रही हैं, सैकड़ों लोग हिंसा की भेंट चढ़ गये हैं। पूर्वोत्तर का यह अतिसंवेदनशील राज्य भारत देश की सीमा पर स्थित है। चन्द वोटों की लालच मंे भारतीय जनतापार्टी ने मणिपुर में आग लगवाई जो अब बुझाये नहीं बुझ रही है, और मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है।श्री तिवारी ने कहा है कि जहांॅ धर्म, जाति और भाषा के नाम पर आग लगने की संभावना हो, तो वहांॅ पर आग नहीं लगाना चाहिए। भारतीय जनतापार्टी ने वोट के लालच में मणिपुर को असुरक्षित छोंड़ दिया और परिणाम स्वरूप मणिपुर में ऐसी हिंसा भड़की की मुख्यमन्त्री का आवास तक सुरक्षित नहीं रह सका। भारतीय जनतापार्टी ‘‘वोट’’ की लालच छोंड़े, और दृृढ़ता के साथ इस राज्य को हिंसा की आग में जलने से बचाये। श्री तिवारी ने कहा है कि इतिहास साक्षी है कि जब पंचायती राज संशोधन विधेयक पेश हुआ था और अनु.जाति, अनु.जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की महिलाओं के आरक्षण का विधेयक पास हो रहा था तो दिनांक- 13 अक्टूबर, 1989 को राज्य सभा में भा.ज.पा के विरोध के कारण गिर गया था क्योंकि भा.ज.पा. ने खिलाफ वोट दिया था। कोई दुकान जब बन्द होने वाली होती है तो लुभाने के लिये भविष्य में अधिक लाभ देने का सपना दिखाती है। भा.ज.पा. को अच्छी तरह मालूम है कि वर्ष 2024 के चुनाव में उसकी पराजय सुनिश्चित है और उसकी सत्ता जाने वाली है इसीलिये इस विधेयक को वह वर्ष 2029 के लोक सभा चुनाव के बाद लागू करने की बात करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। इतिहास साक्षी है कि भारतीय जनतापार्टी ने अब तक महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष अथवा महिला प्रधानमंत्री नहीं बनाया है। श्री तिवारी ने कहा है कि ‘‘मोदी सरकार’’ में महंगाई में बेतहासा वृृद्धि हो रही है चाहे खाद्यान्न हो चाहे तिलहन हो, चाहे दूध हो अथवा रोजमर्रा की कोई अन्य वस्तुयें हो, आज वह आम आदमी की पहंुॅच से बाहर हो गयी हैं। 40 साल में रिकार्ड तोड़ती हुई बेरोजगारी से देश का नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है, छोटे और मध्यम उद्यमियों का व्यापार बन्द होने की कगार पर है। 35 रुपये प्रति लीटर का पेट्रोल बेंचने का दम्भ भरने वाले मोदी का वायदा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है, आज पेट्रोल 100 प्रति लीटर को पार गया है, डीजल 90 रुपये प्रतिलीटर के पार पहंुॅच गया है। यू.पी.ए. सरकार के समय में लगभग 350 रुपये प्रति सिलेण्डर में मिलने वाली रसोई गैस 1000 रुपये के लगभग मिल रही है, किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाया गया था लेकिन ठीक उसके विपरीत किसानों की लागत भी नहीं निकल रही है, किसान आत्म हत्या कर रहे हैं और मोदी सरकार जनता को भ्रमित करने के लिये नये- नये हथकण्डे अपना रही है।

Ad