उत्तर प्रदेश राजनीती

राजनीति में बड़े उथल-पुथल के संकेत : सीएम से मिले रालोद विधायक

  • तो क्या एनडीए में जाएंगे जयंत चौधरी

यूपी की आवाज
लखनऊ। राजनीति में कुछ भी असम्भव नहीं है। जब भी चुनाव आता है, नेताओं की निष्ठाएं बदल जाती हैं। सपा के साथ गठबंधन कर कुछ खास हासिल न करने वाले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की चर्चाएं तेज हो गयी हैं। रालोद विधायक बुधवार को पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले।
आपको बता दें रालोद प्रमुख जयंत चौधरी राज्यसभा में दिल्ली बिल पर हुई वोटिंग में शामिल नहीं हुए थे। बुधवार को रालोद के नौ में से आठ विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। इसके बाद जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। ऐसा पहली बार हुआ है जब रालोद विधायक एक साथ सीएम से मिले हैं। ऐसे में सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
कहा जा रहा है कि राज्यसभा में दिल्ली बिल पर हुई वोटिंग में पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी गायब रहे। अब विधायक सामूहिक रूप से सीएम से मिले। इस घटनाक्रम के सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं।
सियासी गलियारों में पहले ही जयंत के बीजेपी के साथ जाने की अटकलें चल रही थीं। ऐसे में जयंत वोटिंग में नहीं पहुंचे तो इन अटकलों को और बल मिलने लगा। चर्चा है कि जयंत भाजपा आलाकमान के संपर्क में हैं। इधर बुधवार को रालोद के नौ में से आठ विधायक सीएम से मिले। केवल गुलाम मोहम्मद शामिल नहीं हो पाए क्योंकि, उस समय सदन में उनका प्रश्न लगा था।
इस मामले में रालोद विधायक कहते हैं कि वे प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा देने, बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करने, गन्ना मूल्य में वृद्धि करने, किसानों को मुफ्त बिजली देने जैसे मामलों पर सीएम से मिले थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad