- सर्वे को लेकर बयानबाजी पर मुस्लिम पक्ष खफा, एएसआई ने भी कहा संयम बरतें
- गोपनीयता बनाए रखने पर जोर, प्रशासनिक अफसरों से कार्रवाई की मांग
यूपी की आवाज
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) टीम ने कड़ी सुरक्षा के बीच लगातार चौथे दिन सोमवार शाम को सर्वे की प्रक्रिया पूरी की। सर्वे के बाद एएसआई टीम के साथ वादी और प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता भी परिसर से कड़ी सुरक्षा के बीच लौट गए। मंगलवार सुबह से फिर एएसआई की टीम सर्वेक्षण करेगी।
चौथे दिन सर्वे प्रक्रिया पूरी होने के बाद वादी हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि एएसआई टीम मेहनत से काम कर रही है, कुछ भी नहीं छिपेगा। मसाजिद कमेटी भी सहयोग कर रही है। परिसर में हर जगह मशीन लगाकर काम हो रहा है। सारे साक्ष्य रिपोर्ट से मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि परिसर के गुंबद पर सर्वे का कार्य आज भी जारी रहा। गुंबद के ऊपर सीढ़ियां हैं, कलश रखे हैं। पश्चिमी द्वार पर मशीन लगाकर टीम लेखा-जोखा कागज पर तैयार कर रही है। उधर, एएसआई टीम के सर्वे को लेकर हो रहे बयानबाजी पर मुस्लिम पक्ष ने नाराजगी जताई है। वहीं, एएसआई टीम के अफसरों ने भी इस मामले में संयम बरतने की सलाह दी है। टीम के अफसरों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सर्वे की गोपनीयता बनाए रखने के लिए सख्ती बरतने की मांग की है। टीम का मानना है कि सर्वे की गोपनीयता के लिए शपथ पत्र अदालत में दिया गया है। ऐसे में बयानबाजी से परेशानी बढ़ेगी।