उत्तर प्रदेश मेरा शहर

सीमेंट लेने जा रहे दो बाइक सवार सहित तीन की मौत, दो लोग गम्भीर

यूपी की आवाज

फर्रुखाबाद/राजेपुर। सीमेंट लेने जा रहे हैं बाइक सवार दो युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया। जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं कस्बा राजेपुर में बीती रात आमने-सामने मोटरसाइकिल भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल हो गये थे। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रिफर किया गया।


जानकारी के अनुसार थाना राजेपुर के अंतर्गत गांव ताजपुर निवासी ४० वर्षीय सतपाल पुत्र राम भजन अपने साथी २८ वर्षीय अवधेश पुत्र हरिराम निवासी नगला हुसा के साथ अपनी बाइक से कुतुलूपुर सीमेंट की बोरी लेने जा रहे थे। फर्रुखाबाद बदायूं हाईवे के निकट गांव हरिहरपुर पकरिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक अवधेश 3 भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक अपने पीछे बेटी तान्या, अंशिका, पुत्र नारायण, पत्नी लक्ष्मी, मां जगदेवी, भाई महेश चंद, कमलेश सहित आदि परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गया। वहीं मृतक सत्यपाल पांच भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक सतपाल की पत्नी अंबिका, बेटी जापानी, पुत्र अजय, शिबू, मां रामसुखी, भाई रामदास, रामकरण, जगवीर, रामकुमार सहित परिवार को छोड़ गया।


वहींं देर रात्रि कस्बा राजेपुर में दावत खाकर आ रहे मामा भांजे की आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत में भांजे की मौके पर मौत हो गयी। थाना अमृतपुर के अंतर्गत गांव परतापुर कला निवासी दिनेश पुत्र जगरूप अपने 12 वर्षीय भांजे राजन पुत्र चंद्रभान निवासी 12 कला थाना कलान जनपद शाहजहांपुर के साथ सवाजपुर के निकट गांव नरसिया जनपद हरदोई से दावत खाकर वापस आ रहे थे। कस्बा राजपुर में भूरे पुत्र रघुवीर निवासी इमादपुर पमारा कस्बा राजपुर में अपनी बाइक से सब्जी लेने आए थे। आमने-सामने बाइकों के टकराने से राजन पुत्र चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल दिनेश निवासी परतापुर कला भूरे निवासी इमादपुर पामारान को प्राथमिक उपचार के बाद डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Ad