उत्तर प्रदेश शिक्षा

कल रविवार मगर स्कूलों में छुट्टी नहीं

  • योगी के आह्वान पर शिक्षक और छात्र करेंगे श्रमदान,निकालेंगे प्रभातफेरी
यूपी की आवाज़

लखनऊ। कल रविवार है मगर स्कूलों में छुट्टी नहीं रहेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया आह्वान, शिक्षक और छात्र श्रमदान करें।कल पहली अक्तूबर को प्रदेश के प्राइमरी और माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे। गांधी जयन्ती के मद्देनजर स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को एक घंटे के श्रमदान का कार्यक्रम तय किया गया है।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की प्रभातफेरी निकालने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा है कि प्रभातफेरी के बाद विद्यार्थी और शिक्षक विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के दायित्वों का निर्वहन करें।सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कचरा मुक्त भारत की परिकल्पना जनसहयोग से साकार होगी। एक अक्टूबर को बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी प्रभातफेरी निकाल कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश देंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती पर 154 घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान जारी है। सीएम ने श्रमदान में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, आरडब्ल्यूए और नागरिक संगठनों का बढ़चढ़कर सहभागी बनने का आह्वान किया है। विगत गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में सीएम योगी ने बताया कि यूपी के 100 प्रतिशत गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल कर लिया है। सीएम ने लिखा, श्प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण द्वितीय के तहत नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के 100 प्रतिशत गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल कर लिया है। हमारे गांव खुले में शौच की विवशता से मुक्त हो गए हैं। स्वच्छता, सम्मान और सुरक्षा की प्रतीक यह उपलब्धि श्नए उत्तर प्रदेशश् में ईज ऑफ लिविंग के बढ़ते स्तर को रेखांकित करती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य और गरिमा को संरक्षित करती इस उपलब्धि के लिए प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad

देश-दुनियाँ