राजनीती

यूपी : अमित शाह बोले- यूपी में भाजपा 300 पार कर रही

  • सीएम योगी आदित्यनाथ को नामांकन कराने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री

गोरखपुर, यूपी की आवाज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन में शामिल होने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने कहा इस बार भी भाजपा 300 पार करेगी। यह पहली बार है, जब शाह किसी के नामांकन में शामिल हो रहे हैं। योगी के चार प्रस्तावकों में सोशल इंजीनियरिंग देखने को मिली है। चार प्रस्तावकों में दलित, ब्राह्मण, कायस्थ और वैश्य समाज के लोग हैं।


अमित शाह का योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह और योगी सीधे महाराणा प्रताप कॉलेज पहुंचे। यहां आयोजित जनसभा में अमित शाह ने कहा, आज योगी के नामांकन भरने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 सीटों के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है।
इसके अतिरिक्त यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद, सांसद रवि किशन मौजूद हैं। नामांकन के जरिए पूर्वांचल में बड़ा सियासी शो दिखाने की कोशिश हो रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2019 के चुनाव में देश ओर दुनिया के तमाम राजनीतिक विश्लेषक मानते थे कि भाजपा का यूपी में क्या होगा? तब भी अमित शाह कहते थे कि 64-65 से कम नहीं जीतेगी। भाजपा ने यहां 64 सीट जीतकर गठबंधन को फेल कर दिया था। हमने बिना किसी भेदभाव के विकास की परियोजनाओं को आगे बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन के सरकार की बदौलत हो पाया है। नतीजा कोई भी व्यक्ति नकारात्मक टिप्पणी नहीं कर सकता। राजनीतिक टिप्पणी अलग बात है। 5 सालों के भीतर सरकार और संगठन ने बिना भेदभाव हर किसी की आस्था का सम्मान किया, और सुरक्षा की गारंटी दी है।
नामांकन से पहले सीएम योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में हवन-पूजन कर अर्चना की। रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से जीत की कामना की। इसके अलावा योगी ने अपने गुरु महंत अवेधनाथ का भी आशीर्वाद लिया।

प्रस्तावकों में दिखी सोशल इंजीनियरिंग

विश्वनाथ-रैदास मंदिर के अध्यक्ष
मयंकेश्वर पांडेय-मशहूर शिक्षाविद
डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव- पेशे से डॉक्टर
सुरेंद्र अग्रवाल- व्यापारी

1000 प्रतिनिधि जनसभा में होंगे शामिल

महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शहर के विभिन्न वर्गों के चुने हुए 1000 प्रतिनिधि चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनसभा में शामिल होंगे। इन एक हजार लोगों में शिक्षाविद, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, व्यापारी, अधिवक्ता समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि एवं जन प्रतिनिधि होंगे। इस चुनावी जनसभा का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा। जनसभा में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शुक्रवार की सुबह सीधे जनसभा स्थल पर ही पहुंचेंगे।

डोर- टू- डोर कैंपेनिंग भी कर सकते हैं अमित शाह

वहीं, संभावना है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का नामांकन कराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ घर घर जनसंपर्क कर मतदान की भाजपा के समर्थन में मतदान की अपील कर सकते हैं।

मतदाता जागरूकता एवं प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर क्लब में 3 बजे से 4 बजे तक मतदाता जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम 4 बजे गोरखपुर क्लब में ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ पांच फरवरी को घर-घर जनसंपर्क करेंगे। मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में सुबह 9 से 10 बजे तक वे सिख समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे।

Ad