- कहा-भाजपा पार्टी नहीं धोखा है
- 10 मार्च के बाद यूपी में नहीं दिखेंगे बाबा और चेले
कमालगंज, यूपी की आवाज।
फर्रुखाबाद की भोजपुर विधानसभा सीट पर साइकिल अपनी पूरी रफ्तार में है। मुन्नू बाबू, बबुआ बाजपेई के बाद अब पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी की फतह के लिए ताकत लगाई। उर्मिला ने मतदाताओं से कहा-भाजपा एक धोखा है, एक छलावा है, इससे बचकर रहो।
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोधी बहुल इलाकों में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियाँ बताईं। उनके साथ उम्मीदवार पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी, प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी, जेपी वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, प्रधान मोनू राठौर, प्रधान छुन्नू राठौर सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता भी थे। पूर्व विधायकों ने डोर टु डोर सपा के पक्ष में माहौल बनाया। उर्मिला ने कहा किसी मुगालफत में मत रहना आएंगे तो अखिलेश ही। दो चरणों के चुनाव में जनादेश सपा के पक्ष में है, कोई भी व्यक्ति धोखे के साथ नहीं रहना चाहता। पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा हमने कभी जातिवाद, सम्प्रदायवाद की राजनीति नहीं की, हमेशा विकास की बात की। जबकि बीजेपी देश और प्रदेश को सम्प्रदायिकता की आग में झोंक देना चाहती है। उन्होंने कहा हमें फख्र है हम हिन्दुस्तानी हैं।
पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि यह चुनाव यूपी और नौजवानों के भविष्य, लोकतंत्र और बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये संविधान को बचाने का चुनाव है। महंगाई और भ्रष्टाचार में किसानों, व्यापारियों को बर्बाद कर दिया। झूठे विज्ञापन लगाकर बता रहे हैं नौकरी दे दी। लेकिन नौजवानों को नौकरी कहीं नहीं मिली। नौजवान नौकरी के लिए गया तो लाठियां मिली। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कर दो सत्ता परिवर्तन। अखिलेश को सीएम बनाओ, प्रदेश फिर विकास की पटरी पर दौडऩे लगेगा।
इस दौरान साथ में अखिल गुप्ता जी, बिल्लू श्रीवास्तव, बन्टू नागर जिला पंचायत सदस्य, रिंकू कटियार जिला पंचायत सदस्य, राजेंद्र पाल, कुलदीप पाल जिला पंचायत सदस्य, प्रभा शंकर औदीच्य, अशोक कश्यप सौरभ कटियार, मिन्नी दुबे, प्रधान प्रमोद यादव, प्रधान उदय भान पाल, प्रधान बिल्लू शाक्य आदि मौजूद रहे।