राजनीती

क्षेत्र के विकास के लिए डॉ. जितेंद्र यादव को जितायें: डॉ. अनीता रंजन

  • राजेपुर क्षेत्र में डोर-टु-डोर किया जनसंपर्क

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
समाजवादी पार्टी के अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव के लिए नवाबगंज ब्लाक प्रमुख ने राजेपुर क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़, मोहद्दीनगर सहित एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर वोट मांगे।
शुक्रवार को नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डा0 अनीता रंजन ने अपने समर्थकों के साथ समाजपवादी पार्टी के अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी अपने पति डा0 जितेन्द्र यादव के लिए राजेपुर की ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क कर समर्थन जुटाया और लोगों से कहा कि आने वाली २० फरवरी को साइकिल वाले चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान, उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनेगी तो पार्टी के घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा किया जाएगा। जिसमें युवाओं को रोजगार, किसानों को सिंचाईं के लिए मुफ्त बिजली, ग्रामीण क्षेत्र में गोशालाओं का निर्माण कराने के साथ युवाओं को लैपटाप वितरित किए जाएंगे। ग्रामीणों ने डा0 अनीता रंजन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अबकी बार डाक्टर साहब को जिताकर ही भेजेंगे। डा0 अनीता रंजन ने अपनी टीम के साथ ग्राम कड़क्का, दौलतपुर चकई, भाऊपुर चौरासी, अमृतपुर, उधरनपुर लीलापुर, किराचन, सुभानपुर, हमीरपुर आदि ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क कर वोट मांगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad