फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
अमृतपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ.जितेन्द्र यादव का कारवाँ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। डॉ.जितेन्द्र की विनम्रता, उदारता और सरलता वोट के साथ सपोर्ट भी बटोर रही है। साइकिल की रफ्तार क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है।
अमृतपुर क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की जनता से जन सम्पर्क के दौरान अपील कर जन समर्थन समाजवादी पार्टी अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव ने जुटाया। विधानसभा अमृतपुर के क्षेत्र अमृतपुर में डोर-टू-डोर जन सम्पर्क कर जनता से वोट मांगे और पार्टी द्वारा जारी किये गये संकल्प पत्र के बारे में मतदाताओं को बताया कि हमारी पार्टी की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी। प्रत्येक फसल के लिए एमएसपी प्रदान की जायेगी। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जायेगी। 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जायेगा। किसानों को ब्याज मुफ्त लोन दिया जायेगा। समाजवादी पेंशन योजना को फिर शुरु किया जायेगा। जिसके तहत 18 हजार रुपये प्रतिवर्ष गरीब वृद्धों, जरुरतमंद महिलाओं एवं बीपीएल परिवारों को दिया जायेगा। नौजवानों को लैपटॉप दिया जायेगा। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपया की आर्थिक मदद और सम्मान में किसान स्मारक बनाया जायेगा।सांड़ के हमले में मारे जाने वाले लोग जिसमें अधिकतर ग्रामीण किसाने होते है उनके परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। आईटी के क्षेत्र में 22 लाख रोजगार की व्यवस्था की जायेगी। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जायेगा। यश भारती सम्मान को दुबारा शुरु किया जायेगा। नगर स्तर पर अपने क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाले लोगों को नगर भारती सम्मान दिया जायेगा। यह सब तभी सम्भव हो पायेगा, जब आप सपा के पक्ष में मतदान करेंगे। डा0 जितेन्द्र यादव ने ग्राम बली पट्टी, मंझा की मडैया, दौलतियापुर, उधरनपुर, परतापुर कला, अमृतपुर, फकरपुर सहित आदि ग्रामसभाओं में सम्पर्क किया। इस दौरान संतोष यादव, सोनू शुक्ला, श्रीकृष्ण, ग्राम प्रधान ब्रह्मदत्त शुक्ला, शिवदत्त तिवारी प्रधान फकरपुर प्रथम, गंगासागर, राजकमल तिवारी प्रधान फकरपुर द्वितीय, रमाकान्त राजपूत प्रधान करनपुर मंझा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी के लिए किया जनसंपर्क
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव के लिए कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की। शनिवार को राजपाल यादव ने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के पक्ष में मतदान करने के लिए उखरा, कलौली, नगला कुआ, दुनाया, आसलपुर, पुठरी, ममरेसपुर आदि गांव में जनसंपर्क कर अपील की। इस दौरान लोगों को समर्थकों ने सपा की उपलब्धियां गिनायीं। साथ ही भरोसा दिलाया कि सपा की सरकार बनने पर क्षेत्र का विकास कराया जायेगा। इस दौरान राजपाल यादव के साथ प्रधान कलौली जसवीर यादव, ओमवीर सिंह, इंद्रेश यादव, अनुपम यादव, वरुण यादव, डा0 धर्मेन्द्र यादव, रोहित पाल, सुबोध, अखिलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।