उत्तर प्रदेश

लखनऊ में महिला ने दो बच्चों संग की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

यूपी की आवाज

लखनऊ। गौतमपल्ली थानाक्षेत्र के मार्टिनपुरवा स्थित बड़ी मस्जिद के पास किराए के मकान में रहने वाले युवक की पत्नी ने अपने दो बच्चों को फांसी के फंदे से लटका दिया। बच्चों की मौत के बाद महिला ने खुद भी फांसी पर लटक कर जान दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हजरतगंज एसीपी अरविंद कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी रवि कुमार एक वर्ष पूर्व परिवार को लेकर गौतमपल्ली के मार्टिनपुरवा स्थित बड़ी मस्जिद के पास स्थित रमेश के मकान की चौथी मंजिल पर बने किराये के कमरे में लेकर रहता था। वह एक होटल में काम करके परिवार जीवन यापन करता है। उसके परिवार में पत्नी सौम्या देवी (30), बेटे विराट (03) और बेटी अंशु (डेढ़ साल) था।

उसने बताया कि वह काम खत्म करके जब रात में घर आया तो भीतर से कमरे के दरवाजा बंद था। कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद पत्नी ने नहीं खोला तो शक होने पर रवि ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर गौतमपल्ली थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो देखा कि सौम्या, उसके बेटे और बेटी के शव छत की टीनशेड में लगे एंगल में साड़ी व दुपट्टे के सहारे अलग-अलग फंदों पर लटक रहे थे।

पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। एसीपी ने बताया कि शवों फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad